scorecardresearch
 

नागपुर: स्टील फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की मौत

यहां एक स्टील फैक्ट्री में आज हुए विस्फोट में तीन व्यक्ति मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट काप्सी गांव स्थित जे डी इस्पात फैक्ट्री में हुआ जिसका कारण चिमनी में कोई ‘तकनीकी समस्या’ था. पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि यह कोई आतंकवादी हमला था.

Advertisement
X

यहां एक स्टील फैक्ट्री में आज हुए विस्फोट में तीन व्यक्ति मारे गए तथा नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट काप्सी गांव स्थित जे डी इस्पात फैक्ट्री में हुआ जिसका कारण चिमनी में कोई ‘तकनीकी समस्या’ था.

पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि यह कोई आतंकवादी हमला था. फोरेंसिक विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा अधिक जानकारी का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement