केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात पुणे में विस्फोट को 14 महीने पहले मुंबई हमले के बाद ‘‘गंभीर आतंकवादी घटना’’ करार दिया और कहा कि सूचनाओं से स्पष्ट है कि उस जगह पर विस्फोट करने का षड्यंत्र किया गया जहां विदेशी और भारतीय नागरिक लगातार आते-जाते हों ."/> केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात पुणे में विस्फोट को 14 महीने पहले मुंबई हमले के बाद ‘‘गंभीर आतंकवादी घटना’’ करार दिया और कहा कि सूचनाओं से स्पष्ट है कि उस जगह पर विस्फोट करने का षड्यंत्र किया गया जहां विदेशी और भारतीय नागरिक लगातार आते-जाते हों ."/> केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात पुणे में विस्फोट को 14 महीने पहले मुंबई हमले के बाद ‘‘गंभीर आतंकवादी घटना’’ करार दिया और कहा कि सूचनाओं से स्पष्ट है कि उस जगह पर विस्फोट करने का षड्यंत्र किया गया जहां विदेशी और भारतीय नागरिक लगातार आते-जाते हों ."/>
 

पुणे विस्‍फोट गंभीर आतंकी हमला: चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात पुणे में विस्फोट को 14 महीने पहले मुंबई हमले के बाद ‘‘गंभीर आतंकवादी घटना’’ करार दिया और कहा कि सूचनाओं से स्पष्ट है कि उस जगह पर विस्फोट करने का षड्यंत्र किया गया जहां विदेशी और भारतीय नागरिक लगातार आते-जाते हों .

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात पुणे में विस्फोट को 14 महीने पहले मुंबई हमले के बाद ‘‘गंभीर आतंकवादी घटना’’ करार दिया और कहा कि सूचनाओं से स्पष्ट है कि उस जगह पर विस्फोट करने का षड्यंत्र किया गया जहां विदेशी और भारतीय नागरिक लगातार आते-जाते हों.

बहरहाल उन्होंने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सरकार फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार करेगी.

 

पुणे जाने से पहले चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है . 14 महीने के बाद यह गंभीर आतंकवादी हमला है.’’ पुणे के कोरेगांव इलाके में जर्मन बेकरी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए.

 

गृह मंत्री ने कहा कि पुणे विस्फोट से वह ‘‘काफी आहत’’ हैं और ‘‘इस समय हमारे पास जो सूचना है उससे पता चलता है कि विदेशी और भारतीय नागरिक जिस जगह पर लगातार आते..जाते हैं वहां विस्फोट करने का षड्यंत्र रचा गया.

चिदंबरम ने कहा कि विस्फोट जर्मन बेकरी के भोजनालय के निकट हुआ और यह जगह ओशो आश्रम और यहूदी प्रार्थना घर
छबद हाउससे काफी नजदीक है . उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस को आगाह कर दिया था कि छबद हाउस आतंकवादियों के निशाने पर है और आज की घटना छबद हाउस से कुछ दूरी पर हुई.

चिदंबरम ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ पुणे में विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

 

गृह मंत्री ने मीडिया से अपील की कि अनुमान नहीं लगाएं और सरकार को ‘‘कुछ समय’’ दिया जाए ताकि ‘‘फोरेंसिक साक्ष्य जुटाया जा सके और कुछ निष्कर्ष पर पहुंचा जाए और फिर हम आधिकारिक बयान देंगे .’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि प्रत्येक चार या छह घंटे में आधिकारिक बयान दिया जाएगा . इसलिए कृपया इधर..उधर की बातों का अनुमान नहीं लगाया जाए.’’

Advertisement
Advertisement