छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा आज सुबह बारूदी सुरंग में किए गए विस्फोट की चपेट में आकर, पंचायत मतदान कराने जा रहे बस चालक सहित सात चुनाव कर्मचारी घायल हो गये.
जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा, ‘‘जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोकपाल गांव में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया और उसकी चपेट में मतदान कर्मचारियों का वाहन आ गया.’’ उन्होंने कहा घटना में बस का चालक सहित सात मतदानकर्मी घायल हुए हैं. बस क्षतिग्रस्त हो गयी है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.