scorecardresearch
 

पंजाब: 3 बहुओं को गोली मार ससुर ने की खुदकुशी

पंजाब में फिरोजपुर के एक गांव में एक घर के मुखिया ने पहले अपनी तीन बहुओं पर गोली चलाई, फिर खुद को गोली मार ली. 2 बहू और खुदकुशी करने वाले ससुर की मौत हो गई, जबकि तीसरी बहू की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
पंजाब में वारदात
पंजाब में वारदात

पंजाब में फिरोजपुर के एक गांव में घर के मुखिया ने पहले अपनी तीन बहुओं पर गोली चलाई, फिर खुद को गोली मार ली. 2 बहू और खुदकुशी करने वाले ससुर की मौत हो गई, जबकि तीसरी बहू की हालत गंभीर है.

घटना फिरोजपुर के गांव झुगे बुड्डे शाहवाले की है. एक ही साथ परिवार के तीन लोगों की मौत हुई और चौथा सदस्य गंभीर रूप से घायल है. घर में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, फिर न जाने क्या हुआ कि परिवार के मुखिया हरवंश सिंह ने अचानक अपनी तीन बहुओं को गोलियों से भून दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली.

बताया जाता है कि हरवंश सिंह की तीनों बहुएं धार्मिक कार्यक्रम के लिए लंगर तैयार कर रही थीं. तभी हरवंश सिंह ने अपनी 315 बोर की राइफल लेकर कमरे से बाहर निकले और बहुओं पर फायरिंग शुरू कर दी और खुद को भी गोली मार ली.

जब चारों को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने हरवंश सिंह और उनकी दो बहुओं को मृत घोषित कर दिया. तीसरी बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर हरवंश सिंह ने क्यों की बहुओं की हत्या और फिर क्यों की खुदकुशी?

Advertisement
Advertisement