अगर एक्टर अनुज टिक्कू के पिता अरुण टिक्कू के कत्ल के इलज़ाम में गैंगस्टर विजय पलांडे और मॉडल सिमरन सूद ना पकड़े जाते तो दिल्ली के नौजवान करन कक्कड़ की मौत का सच शायद ही सामने आ पाता और सच ये भी है कि अगर पुलिस करन कक्कड़ के कातिलों को वक्त रहते पकड़ लेती तो अरुण टिक्कू का कत्ल ही नहीं होता.