scorecardresearch
 

राजस्थान: कुदरत का करिश्मा, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, बाल भी बांका नहीं हुआ

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर एक चमत्कार देखने को मिला. यहां एक युवक के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई.

Advertisement
X
ट्रैक पर लेटा युवक
ट्रैक पर लेटा युवक

जाको राखे साईंयां मार सके न कोई, यह कहावत राजस्थान के धौलपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर उस समय चरितार्थ हुई जब एक आदमी के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और वो सलामत बच गया.

दरअसल, धौलपुर स्टेशन पर एक युवक पटरियों के जरिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आ गई. अचानक आई ट्रेन से भौंचका युवक जान बचाने के लिए पटरियों पर सो गया. पूरे 2 मिनट तक वो डरा सहमा पटरियों पर पड़ा रहा.

ट्रेन की 10 बोगियां गुजर गई और वो मानों सांसे थामे बिना किसी हरकत के पड़ा रहा. आखिरी बोगी के निकलते ही उसकी जान में जान आई. इससे पहले उसके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं. ऐसा लग रहा था मानों उसे यमराज के ही दर्शन हो गए हों. हालांकि, युवक की किस्मत अच्छी थी और वो बच गया.

Advertisement

बहरहाल, धौलपुर स्टेशन में तैनात जीआरपी जवानों ने इसे फटकार लगाकर जाने दिया. युवक को हल्की चोट आई है. ये खबर उन लोगों के लिए सबक है जो कुछ सेकेंड का वक्त बचाने के लिए बड़ी जोखिम उठाने से नहीं हिचकिचाते.

Advertisement
Advertisement