scorecardresearch
 

बाड़मेर: तालाब में डूबे दो भाई, बचाने के प्रयास में बहन भी डूबी, तीनों की मौत

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक, राणाराम और जस्सा राम पानी की डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे और वे अचानक गहराई में चले गए. दोनों जब डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए उनकी बहन गुड्डी डिग्गी में उतरी लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाई.

Advertisement
X
बाढ़ की फाइल फोटो (PTI)
बाढ़ की फाइल फोटो (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ही परिवार में दो भाई, एक बहन की मौत
  • तीनों भाई-बहनों की मौके पर ही मौत हो गई

राजस्थान के रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में हल्की बारिश के बाद ही ग्रामीण इलाकों में पानी की डिग्गी मौत का कारण बन रही है. सोमवार को बाड़मेर जिले में दो मासूम सहित तीन लोगों की मौत डूबने से हो गई. हादसे के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को बुलाया और शवों को बाहर निकाला गया. 

सरहदी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के गोरसियो का तला और काश्मीर गांव में पानी की डिग्गी में नहाते समय डूबने से 2 मासूम बच्चों सहित 3 की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और भियाड़ अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.  15 वर्षीय राणाराम, 11 वर्षीय उसका भाई जस्सा राम और 18 वर्षीय उसकी बहन गुड्डी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. 

ये भी पढ़ें: डॉल्फिन के लिए सरकार शुरू करेगी प्रोजेक्ट, पर्यावरण मंत्रालय की ये है योजना 

एक ही परिवार में दो भाई व एक बहन की मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक, राणाराम और जस्सा राम पानी की डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे और वे अचानक गहराई में चले गए. दोनों जब डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए उनकी बहन गुड्डी डिग्गी में उतरी लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाई. दोनों भाईयों के साथ वह भी डिग्गी में डूब गई. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement