scorecardresearch
 

'शहीदों के लिए बहुत कुछ हो चुका है इसलिए पंजाब के डीजीपी पर रख दिया पार्क का नाम'

सुरेश अरोड़ा के नाम से पुलिस लाइंस के पार्क पर बोर्ड भी लगा दिया गया. अब इस फैसले के पीछे कारण कोई भी रहा हो लेकिन मीडिया में ये मामला आते ही जालंधर पुलिस को जवाब देना मुश्किल हो गया. सवाल उठा कि पंजाब पुलिस में कितने ही जवान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए हैं.

Advertisement
X
सुरेश अरोड़ा के नाम से पार्क में लगा बोर्ड
सुरेश अरोड़ा के नाम से पार्क में लगा बोर्ड

क्या पुलिस लाइंस में बने पार्क का नाम राज्य के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम पर रखा जा सकता है? पंजाब के जालंधर में पुलिस ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया. जालंधर की पुलिस लाइंस के अंदर बने पार्क का नाम पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा के नाम पर रख दिया गया. मामले ने तूल पकड़ा तो अब पार्क का नाम बदलने की बात की जा रही है.

सुरेश अरोड़ा के नाम से पुलिस लाइंस के पार्क पर बोर्ड भी लगा दिया गया. अब इस फैसले के पीछे कारण कोई भी रहा हो लेकिन मीडिया में ये मामला आते ही जालंधर पुलिस को जवाब देना मुश्किल हो गया. सवाल उठा कि पंजाब पुलिस में कितने ही जवान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए हैं. पार्क का नामकरण शहीदों की जगह डीजीपी के नाम पर रखने का औचित्य जब पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला से पूछा गया तो उनका कहना था कि 'शहीदों के लिए भी बहुत कुछ हुआ है. ये पुलिस लाइंस के अंदर पुलिस का अपना पार्क है. सुरेश अरोड़ा साहब हमारे डीजी हैं. वो यहां एसएसपी और डीआईजी भी रह चुके हैं. अधिकारियों का आम मत था कि पार्क का नाम डीजीपी के नाम पर रखा जाए. लेकिन इस पर विवाद को देखते हुए अब पार्क का नाम बदला जा रहा है.'

Advertisement

बता दें कि सोमवार को पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने ही पार्क का उद्घाटन किया था. उद्घाटन वाले बोर्ड पर उनका नाम पढ़ा जा सकता है. इसके अलावा बोर्ड पर ये भी देखा जा सकता है कि पार्क का विकास और देखरेख 'अंबिका ओवरसीज' नाम की कंपनी की ओर से किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement