scorecardresearch
 

होटल में शरीरिक संबंध फिर शादी को लेकर लड़ाई, महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट तो बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या

लुधियाना में एक होटल में एक विवाहित महिला की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लुधियाना में महिला हत्याकांड में पुलिस का खुलासा. (Photo: Screengrab)
लुधियाना में महिला हत्याकांड में पुलिस का खुलासा. (Photo: Screengrab)

पंजाब के लुधियाना में होटल में हुए महिला के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि महिला का कत्ल उसके बॉयफ्रेंड अमित निषाद ने किया था. दोनों होटल रूम में समय बिताने आए थे. रूम में ही महिला ने अमित पर शादी के लिए दबाव बनाया था. इसके बाद दोनों में लड़ाई हुई तो महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इससे गुस्साए अमित ने महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी.

अर्धनग्न हालत में मिली थी महिला की लाश

बीती शाम यानी कि शनिवार को महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. वहीं नाक से खून भी निकल रहा था, जो पूरे चेहरे पर लगा हुआ था. इस केस में पुलिस ने देर रात गांव मेहरबान इलाके में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इलाके में रात 12.30 बजे तक पुलिस की रेड जारी रही. पुलिस को सूचना थी कि महिला की हत्या करने वाला व्यक्ति गांव मेहरबान इलाका की तरफ गया है.

यह भी पढ़ें: बेटी बोली- बॉयफ्रेंड संग ही जाऊंगी… पिता की थाने में बिगड़ी तबीयत, प्रयागराज जाकर PAC कॉन्स्टेबल से रचा ली थी शादी

देर रात तक पुलिस सेफ सिटी कैमरों को चेक करती रही और आरोपी को दबोच लिया. डीसीपी रुपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित निषाद, निवासी न्यू अमरजीत कॉलोनी जगीरपुर के रूप में हुई है. अमित की मरने वाली महिला रेखा के साथ दोस्ती थी. वह उसके साथ इंडो-अमेरिकन होटल दाना मंडी में गया था. दोनों ने एक कमरा किराए पर लिया था. करीब 3 घंटे ठहरने के बाद अमित निषाद कमरे में से अकेला ही बाहर चला गया.

Advertisement

पहले शारीरिक संबंध फिर हत्या

बाहर जाते समय होटल के मैनेजर ने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह खाना लेने जा रहा है. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो होटल के मैनेजर ने रूम में जाकर देखा तो लड़की की लाश खून से लथपथ मिली. DCP रुपिंदर ने बताया कि रेखा अपने पति से अलग रह रही थी. उसके 2 बच्चे हैं. अमित और रेखा में काफी समय से दोस्ती थी.

दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे. रेखा आरोपी अमित से शादी करने का दबाव बना रही थी. अमित इसके लिए राजी नहीं था. शुक्रवार को होटल में दोनों ने एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान रेखा ने जब उससे विवाह करने की बात कही तो दोनों के बीच लड़ाई हो गई. जिसके बाद रेखा ने कटर से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. ऐसे में अमित ने गुस्से में रेखा का गला घोंटकर हत्या कर दी.

प्राइवेट पार्ट कटने से अमित की हालत हो गई थी खराब

प्राइवेट पार्ट कटने से अमित की हालत खराब हो गई थी. जिसके बाद वह होटल अस्पताल में भी कुछ देर के लिए भर्ती हुआ था. DCP रुपिंदर सिंह के अनुसार पुलिस टीमों द्वारा आरोपी अमित निषाद के ठिकानों पर रेड करके उसे पकड़ लिया गया. उसकी मेडिकल कंडीशन ठीक न होने पर उसे पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कमरे की चादर और बेड के आस-पास के फिंगर प्रिंट आदि भी फारेंसिक टीम ने एकत्र किए हैं. पुलिस को रूम के बेड से एक कटर भी मिला है. लड़की के आईब्रो पर भी कट लगा है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement