scorecardresearch
 

TISS प्रशासन ने कैंसिल की भगत सिंह लेक्चर सीरीज, छात्रों ने निदेशक के बंगले पर दिया धरना

TISS प्रशासन ने भगत सिंह की पुण्यतिथि पर हर साल होने वाले लेक्चर सीरीज को कैंसिल कर दिया है. इसको लेकर छात्रों ने बीते मंगलवार को TISS के निदेशक के बंगले पर धरना प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
TISS प्रशासन ने भगत सिंह पर कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी. (फाइल फोटो)
TISS प्रशासन ने भगत सिंह पर कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी. (फाइल फोटो)

मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) के परिसर में भगत सिंह की पुण्यतिथि पर लेक्चर का आयोजन की तैयारी चल रही थी. इसमें रिसर्चर हर्ष मंदर और जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष शामिल होने वाली थीं. छात्रों का आरोप है कि TISS प्रशासन ने भगत सिंह लेक्चर सीरीज को कैंसिल कर दिया है. इसके विरोध में छात्रों ने TISS निदेशक के बंगले पर बीते मंगलवार को विरोध प्रदर्शन भी किया. 

छात्रों ने कहा कि हम TISS कैंपस को सूचित करना चाहते हैं कि TISS प्रशासन के निदेशक और रजिस्ट्रार ने भगत सिंह मेमोरियल लेक्चर की अनुमति रद्द करके शहीद भगत सिंह का अपमान किया है, जो उनकी 92 वीं पुण्यतिथि यानी 23 मार्च को होने वाला है. भगत सिंह मेमोरियल लेक्चर परिसर में पिछले पांच वर्षों से हो रहा है, लेकिन इस बार बिना कोई कारण बताए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यह पूरी तरह से अन्याय और अपमान है कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद नहीं किया जाए. 

छात्र बोले- धरना जारी रहेगा

छात्रों की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है, भगत सिंह से सीखने और प्रेरित होने वाले छात्र यह शर्मनाक हरकत नहीं होने देंगे. हम न्याय और अधिकार के लिए लड़ेंगे. छात्रों ने मंगलवार को निदेशक आवास के बाहर धरना दिया. उनका कहना है कि सकारात्मक जवाब नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement