scorecardresearch
 

रेहान-अवीवा की हुई सगाई, मां प्रियंका गांधी ने लुटाया प्यार, रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिल गई

रेहान और अवीवा बेग की राजस्थान में एक निजी समारोह में सगाई हो गई है. रेहान और अवीवा बीते सात वर्षों से एक दूसरे से साथ हैं. यह पहला मौका है, जब रेहान के अवीवा संग रिश्ते को लेकर परिवार के किसी सदस्य ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा ने बेटे रेहान के अवीवा संग रिश्तों पर क्या कहा (Photo: X)
रॉबर्ट वाड्रा ने बेटे रेहान के अवीवा संग रिश्तों पर क्या कहा (Photo: X)

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने अवीवा बेग संग सगाई कर ली है. उन्होंने खुद इसका ऐलान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. दोनों ने 29 दिसंबर 2026 को सगाई की, जिसकी जानकारी अब सामने आई है.

दोनों की तस्वीर शेयर कर प्रियंका गांधी ने लिखा, 'आप दोनों को बहुत सारा प्यार. आप हमेशा एक-दूसरे से प्यार और सम्मान करें, और जैसे आप 3 साल की उम्र से सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं, वैसे ही हमेशा रहें.'

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मेरा बेटा जीवन के एक नए पड़ाव पर कदम रख रहा है और उसे अपनी जीवनसंगिनी मिल गई है. मैं दोनों को दिल से आशीर्वाद देता हूं कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे, उनका साथ अटूट हो, प्रेम और विश्वास हमेशा मजबूत बना रहे. ईश्वर करे वे हाथ थामे इस सुंदर यात्रा पर आगे बढ़ें और साथ-साथ फलें-फूलें.

Advertisement

रेहान और अवीवा की शादी के लिए दोनों ही परिवारों ने अपनी सहमति दे दी है. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद सगाई हुई है.  यह पहला मौका है, जब रेहान के अवीवा संग रिश्ते को लेकर परिवार के किसी सदस्य ने प्रतिक्रिया दी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raihan (@raihanrvadra)

रेहान और अवीवा बेग ने राजस्थान में एक निजी समारोह में सगाई की है, जिसकी तस्वीरें खुद रेहान ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में एक रिंग बनाई है और साथ में 29 दिसंबर की तारीख मेंशन की है. रेहान और अवीवा बीते सात वर्षों से एक दूसरे से साथ हैं. रेहान ने हाल ही में अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था.

25 साल के रेहान वाड्रा इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. 'डार्क परसेप्शन' नाम से सोलो एग्जीबिशन कर चुके रेहान नेचर फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग में दिलचस्पी रखते हैं. उनका कला और फोटोग्राफी के प्रति झुकाव है. विजुअल आर्टिस्ट रेहान वाड्रा ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से करने के बाद देहरादून और लंदन से आगे की पढ़ाई की है.

वहीं, अवीवा बेग का जन्म और लालन-पालन दिल्ली में हुआ. वह फाइन आर्ट फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. वह अपनी वेबसाइट avivabaig.com पर खुद को दिल्ली बेस्ड फोटोग्राफर बताती हैं. वह 'अटेलियर 11' की को-फाउंडर भी हैं. यह एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है, जो देशभर के ब्रांड्स, एजेंसियों और क्लाइंट्स के साथ काम करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement