scorecardresearch
 

छात्र को जुए की लगी ऐसी लत, अंतिम सेमेस्टर का फीस भी ऑनलाइन गेम में हारा और फिर...

ऑनलाइन जुआ खेलना एक छात्र को महंगा पड़ गया. जुए की लत में फंसे युवक ने अंतिम सेमेस्टर के फीस को भी उसमें लगा दिया जिसके बाद उसे कॉलेज छोड़ना पड़ा. दो लाख रुपये से ज्यादा पैसा हारने के बाद युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

Advertisement
X

तमिलनाडु के मदुरै में ऑनलाइन जुए में पैसा हारने के बाद एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. जान देने वाला छात्र को कॉलेज छोड़ना पड़ा और उसका नाम गुनसीलन है.

रिपोर्ट के मुताबिक छात्र ने ऑनलाइन जुए में अपने अंतिम सेमेस्टर के फीस का पैसा भी गंवा दिया था जिस वजह से उसे कॉलेज छोड़ना पड़ा. वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था.

उसके छोटे भाई ने गुनसीलन को 50 हजार रुपये दिए थे और एक होटल में नौकरी लगवा दी थी लेकिन गुनसीलन अभी भी ऑनलाइन जुए का आदी था और बार-बार दूसरों से पैसे उधार लेने के लिए मजबूर हो जाता था.

गुनसीलन ने कथित तौर पर अपने सहकर्मियों से कहा था कि उसने हाल ही में पैसों का एक बड़ा स्त्रोत खो दिया था जिसके बाद वो उदास था.

रविवार की शाम गुनसीलन का शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया था. अन्ना नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑनलाइन जुए में गुनसीलन ने 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसे गंवा दिए थे. इस मामले में आगे की जांच चल रही है. अभी थोड़े  दिनों पहले महाराष्ट्र के पुणे में भी MPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें मृतक छात्र ने लिखा था कि वो लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा है, जिसकी वजह से खुदकुशी कर रहा है. उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है. 


 

Advertisement
Advertisement