scorecardresearch
 

नड्डा ने कहा- प्रियंका सोचें कि लोग उनकी पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ये सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के लोग छोड़कर क्यों जा रहे हैं.

Advertisement
X
जेपी नड्डा (फोटो- इंडिया टुडे)
जेपी नड्डा (फोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे जेपी नड्डा
  • बोले- ग्लैमर और शो से नहीं होती राजनीति

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ये सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के लोग छोड़कर क्यों जा रहे हैं. नड्डा ने ये बातें इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहीं. 

प्रियंका गांधी के एक्टिव होने के सवाल पर नड्डा ने कहा, 'ये प्रजातंत्र का देश है. कोई किसी को नहीं रोक सकता. वो जरूर एक्टिव हों. हम रोकने वाले कौन होते हैं. लेकिन मैं ये जरूर चाहूंगा कि पॉलिटिकल पार्टी के रूप में और उसकी नेता के रूप में आत्मनिरीक्षण जरूर करें कि आप जो कर रहे हैं उससे समाज का कितना भला हो रहा है, आपकी पार्टी का कितना भला हो रहा है.'

नेताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'लोग आपको छोड़कर क्यों जा रहे हैं? कभी आपने इसका आत्मनिरीक्षण किया. जिन लोगों ने अपनी जिंदगी के 6-6 दशक, 5-5 दशक, 4-4 दशक पार्टी के लिए लगा दिए, वो आपको गुडबाय कहकर चल जाते हैं, आपने कभी सोचने की कोशिश की.' 

उन्होंने आगे नसीहत देते हुए कहा, 'अपने घर में झांके. आत्मनिरीक्षण करें. मुद्दों पर बहस करें. मुझे तो कोई विरोधी भी मुद्दे की बात करता है तो मैं कहता हूं मैं आता हूं उस पॉइंट पर. हमने कोई बपौती थोड़ी ले रखी है. हमने भी सब आपसे ही मिलकर सीखा है. लेकिन सच्चाई को ढूंढने का अधिकार तो मेरा है तो मैं चाहूंगा कि वो भी सच्चाई को ढूंढे.' 

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा, 'ये ग्लैमर और शो से राजनीति नहीं होती, ये 21वीं सदी का भारत है, ये ऐसे नहीं चलेगा. ये मुद्दों पर चलेगा और जो लोग मेहनत के साथ खड़े होना चाहते हैं, गरीब के साथ खड़े होना चाहते हैं, उसके साथ भारत आगे चलेगा.'

 

Advertisement
Advertisement