scorecardresearch
 

Happy New Year: 'नववर्ष की पावन बेला में खुशियों की हो बौछार...', इन मैसेज से दें नए साल की शुभकामनाएं

नए साल के मौके पर आप अपने दोस्तों को वॉट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया के जरिए इन खूबसूरत शायरियों और मैसेज को शेयर करके अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
New Year Quotes
New Year Quotes

नया साल एक ऐसा अवसर होता है जब हम अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ खुशियां बांटते हैं और भविष्य के लिए आशाओं और विश्वास से भरे होते हैं. इस अवसर पर हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अलग-अलग तरीकों से संदेश भेजते हैं. नए साल के मौके पर आप अपने दोस्तों को वॉट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया के जरिए इन खूबसूरत शायरियों और मैसेज को शेयर करके अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

> जीवन के हर राह पर आपको मिले सफलता
आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,
जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको यह नया साल 2025!
 

> मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

> दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले
और आप को सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त!

 

> नववर्ष की पावन बेला में खुशियों की हो बोछार
हर सुबह लाए आपके जीवन में, खुशियों का अनमोल उपहार
नववर्ष की शुभकामनाएं!

 

> खुशियों की फुहार लेकर आया नया साल
जीवन में आपके हों सभी खुशहाली के रंग हजार
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> नववर्ष आए बनके उजाला, खुले किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2025!

Advertisement

 

> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल, हमने ये सारा पैगाम भेजा है!

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement