scorecardresearch
 

जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका...ऐसे ही संदेशों से करीबियों को भेजें दशहरा की शुभकामनाएं

Dussehra Wishes, Quotes, Messages: कल 5 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्योहार मानाया जाएगा. विजयादशमी का त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय को बताता है. इस दिन देशभर में रावण दहन होगा. इस शुभ अवसर पर आप अपने शुभचिंतकों, परिवार वालों, करीबियों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Dusshera Wishes, Quotes, Messages in Hindi
Dusshera Wishes, Quotes, Messages in Hindi

Dussehra 2022: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व यानी दशहरा इस साल 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. नवरात्रि के नवमी पूजन के अगले दिन विजयदशमी का जश्न मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था साथ ही मां भगवती ने 9 रात और 10 दिन का युद्ध कर महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी. अपने प्रियजनों को इस महापर्व की बधाई देने के लिए आप नीचे दी गई Wishes, Quotes, Messages उन्हें भेज सकते हैं.

> बुराई का होता है विनाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस 
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आशा.
Happy Dussehra 2022.

> जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका, 
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जाएं आप को, 
दुनिया भर की सारी खुशियां
दशहरा पर्व की शुभकामनाएं.

इस विजयादशमी पर रावण रूपी दुर्भावना का नाश हो
हमारे भीतर अच्छाई रुपी प्रभु श्री राम का वास हो
सभी को मिलें जीवन में खुशियां, बस यही हमारा प्रयास हो
Happy Vijaya Dashami 2022.

> आज की नई सुबह बेहद सुहानी हो जाए
दुखों की सारी कड़वाहट पुरानी हो जाए
दे बेशुमार खुशियां यह दशहरा आपको
हर प्यारी खुशी आपकी दीवानी हो जाए
हैप्पी विजयादशमी.

> चांद की चांदनी शरद की बहार
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको 
विजयदशमी का त्यौहार!

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement