scorecardresearch
 

जब व्हीलचेयर पर बुजुर्ग की लाश लेकर लोन लेने बैंक पहुंची महिला, बस एक गलती की और पकड़ी गई

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो का मामला. लोन के लालच में एक महिला व्हीलचेयर पर लाश लेकर बैंक पहुंची. महिला उस शख्स के नाम पर लोन लेना चाहती थी. लेकिन बैंककर्मियों ने शक होने के बाद पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
ब्राजील में अजीबोगरीब घटना
ब्राजील में अजीबोगरीब घटना

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला लोन लेने के लिए व्हीलचेयर पर एक मृत व्यक्ति को लेकर बैंक पहुंची. इस दौरान महिला उस मृत व्यक्ति के हाथ में पेन थमाकर उससे साइन कराने की कोशिश करती है.

Advertisement

महिला की इस हरकत पर बैंककर्मी हैरान हो जाते हैं. वे महिला से व्हीलचेयर पर बेजान बैठे शख्स के बारे में पूछते हैं. इस पर महिला उन्हें अपना रिश्तेदार बताती है. महिला कहती है कि वह काफी दिनों से बीमार हैं. महिला उस व्यक्ति के नाम पर 3,400 डॉलर का लोन लेने की कोशिश करती है. लेकिन इस पर बैंक स्टाफ को शक होता है और एक बैंककर्मी इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेता है. जल्द ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला उस बेजान शख्स के हाथों में पेन थमाकर उससे लोन के पेपर पर साइन करवाने की कोशिश करती है. लेकिन उस शख्स का सिर बार-बार पीछे की ओर लुढ़क जाता है, जिस पर महिला उसके सिर को बार-बार उठाती है. इस दौरान वह धमकी भी देती है कि यहां साइन करो और मुझे सिरदर्द देना बंद करो. इस बीच बैंक स्टाफ पुलिस को खबर कर देता है. मौके पर पुलिस पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लेती है. इस बीच मेडिकल टीम बैंक पहुंचकर पुष्टि करती है कि व्हीलचेयर पर बैठा शख्स मर चुका है और बैंक लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान एरिका डी सोजा के तौर पर की गई है. जबकि मृत शख्स की पहचान पॉलो ब्रागा के तौर पर की गई है, जो एक रिटायर्ड पेंशनर है. एरिका उस शख्स की भतीजी थी और केयरटेकर के तौर पर उसके साथ रहती थी. ब्रागा की मौत के बाद महिला उसके बैंक खाते से अपने लिए लोज मंजूर कराना चाहती थी. 

बता दें कि इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर महिला पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ब्राजील के सोशल मीडिया पोस्ट पर CADAVER शब्द ट्रेंड कर रहा है. CADAVER का मतलब होता है लाश. 

Live TV

Advertisement
Advertisement