scorecardresearch
 

'पहली बार भारत में डिकोड हुआ विमान का ब्लैक बॉक्स', अहमदाबाद हादसे पर मंत्री नायडू बोले- जांच पर भरोसा रखें

AAIB ने एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड कर लिया है. ये पहली बार है जब भारत में जांच एजेसी ने ब्लैक बॉक्स को डिकोट किया हो. इस बारे में केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुझे AAIB पर पूरा भरोसा है. हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी हो चुकी है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अभी और वक्त चाहिए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू.(File Photo: ITG)
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू.(File Photo: ITG)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को बताया कि भारत में पहली बार विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के ब्लैक बॉक्स का डेटा देश में ही डीकोड किया है. जो कि भारत की उड्डयन जांच क्षमताओं की ओर एक बड़ा कदम है.

मंत्री नायडू ने कहा, 'मुझे AAIB पर पूरा भरोसा है. उन्होंने भारत में ही ब्लैक बॉक्स का डेटा डीकोड करने में शानदार काम किया है. ये एक बड़ी सफलता है. पहले ब्लैक बॉक्स का डेटा निकालने के लिए इसे हमेशा विदेश भेजा जाता था, लेकिन अब पहली बार यह काम भारत में ही हुआ है.'

'टिप्पणी करने से बचे मीडिया'

उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे अंतिम रिपोर्ट आने से पहले अनुमान लगाने या टिप्पणी करने से बचें, क्योंकि इससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. नायडू ने जोर देकर कहा कि AAIB अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जांच कर रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट जारी हो चुकी है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अभी और वक्त चाहिए.

उन्होंने कहा, 'बहुत सारे डेटा को सहसंबंधित करने की आवश्यकता है. हमें AAIB को वक्त देना होगा. अंतिम रिपोर्ट के बिना कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. हम सतर्क हैं और जो भी करना होगा, वह करने के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट जो कहेगी, वही अंतिम मान्य होगी. हमें उसका पालन करना होगा.'

'2 सालों में DGCA में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच AAIB द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार की जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट जारी हो चुकी है, लेकिन अभी और भी डेटा को मिलान करना है, उन्हें समय दिया जाना चाहिए. वहीं, पिछले दो सालों में DGCA में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में सुधार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, VT-ANB) उड़ान भरे के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे में 42 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement