scorecardresearch
 

हेमंत सोरेन की फिसली जुबान, बोल-'महिलाएं ब्यूटी पार्लर से रंगाई पुताई करके आती हैं...'

झारखंड के लोहरदगा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जुबान विपक्षियों पर हमला बोलते बोलते फिसल गई. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की हाई स्पीड ट्रेन की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन-फाइल फोटो
हेमंत सोरेन-फाइल फोटो

झारखंड के लोहरदगा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जुबान विपक्षियों पर हमला बोलते बोलते फिसल गई. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की हाई स्पीड ट्रेन की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया. पुराने बोगी और पार्ट- पुर्जे को ही रंग में पेंट कर नया रूप देने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने इसकी तुलना महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में संजने संवरने से कर दी. उन्होंने कहा कि औरत लोग, महिला लोग ब्यूटी पार्लर जा करके पूरा रंगाई पुताई करके आती हैं, वैसे ही सरकार ने पुरानी ट्रेन को रंगाई पुताई करके भेज दिया.

झारखंड कैबिनेट से 32 प्रस्तावों को मंजूरी
गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई. इनमें मुख्य रूप से बोकारो में 24 सिख दंगा पीड़ितों को 1 करोड़ से ज्यादा मुआवजा देने के प्रस्ताव पे मंजूरी दी गई. ये राशि तमाम पीड़ितों के बीच बांटी जाएगी. 

राज्य में अब असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी मेंडेटरी नहीं होगी. इसके अलावा झारखंड में भू-गर्भ जल नीति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. राज्य में भूगर्भ जल का स्तर लगातार बीते कुछ सालों में गिरा है.अब एक ठोस नीति से उम्मीद है की फायदा होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement