scorecardresearch
 

झारखंड: लातेहार में हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने 21 साल के एक आदमी को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना भैसदों गांव में हुई. इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.

Advertisement
X
हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला.  (Photo: Representational )
हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला. (Photo: Representational )

झारखंड के लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने 21 साल के एक आदमी को कुचलकर मार डाला. इस बात की जानकारी एक फॉरेस्ट अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात बालूमाथ पुलिस स्टेशन के तहत भैसदों गांव में हुई, जब आर्यन लोहरा शौच के लिए अपने घर के बाहर गया था.

बालूमाथ फॉरेस्ट रेंजर नंद कुमार मेहता ने कहा कि रविवार रात जब वह शौच के लिए बाहर गया था, तो 10-12 हाथियों का झुंड इलाके से गुजर रहा था. अंधेरे की वजह से वह आदमी हाथियों को आते हुए नहीं देख सका और उनके पैरों तले कुचल गया.

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में हाथियों के झुंड ने शख्स को कुचला, हाइवे के नीचे नाले में मिली लाश

हाथियों से मौत पर दिया जाता है 4 लाख का मुआवजा

मरने वाले के परिवार को तुरंत 40,000 रुपये की मदद दी गई है, और बाकी मुआवजा कुछ ऑफिशियल प्रोसेस के बाद दिया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड में हाथी के हमले से मौत होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: हाथियों के झुंड ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

Advertisement

मेहता ने आगे कहा कि बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बालूमाथ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. गांववालों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है. उन्होंने मांग की कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई पक्का हल निकाले. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement