scorecardresearch
 

झारखंड: शादी की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि कोरोना ने छीन लिया पति, दूल्हे में थे कोविड के लक्षण

घटना के बाद ये बातें सामने आई कि शादी के पहले ही अनिल में कोविड के लक्षण थे. जिसे नजरअंदाज कर दोनों के बीच शादी रचा दी गई थी. लेकिन कोरोना को हल्के में लेने का नतीजा अब सबके सामने है. अनिल अब इस दुनियां में नही रहा.  

Advertisement
X
शादी के चंद रोज बाद अनिल का कोरोना से निधन
शादी के चंद रोज बाद अनिल का कोरोना से निधन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना ने नवविवाहिता पर बरपाया कहर
  • शादी के चंद रोज बाद कोरोना ने छीन लिया पति

कोरोना वायरस के कहर से देश बेहाल है. इस वायरस ने न जाने कितने ही लोगों को अपनों से जुदा कर दिया. हर तरफ लोग इस बीमारी के खौफ में है. इस बीच झारखंड के हजारीबाग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक नवविवाहिता के हाथ की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि बेरहम कोरोना ने उसके पति को उससे छीन लिया. 

दरअसल, ये मामला है हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड के झारपो गांव का. यहां पिछले गुरुवार को एक नवविवाहिता पर कोरोना काल बनकर कहर बरपा गया.

28 अप्रैल की रात प्रियंका कुमारी (22 वर्ष) की शादी बड़ी धूमधाम से हुटपा निवासी अनिल कुमार मेहता के साथ हुई थी. अनिल डीटीओ कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत था. 

प्रियंका के हाथ में लगी मेहंदी छूट भी नही पाई थी कि उसके पति अनिल को कोरोना निगल गया. कोरोना वायरस के चलते अनिल की मौत हो गई. शादी के पहले से ही अनिल में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन इन लक्षणों को नजरअंदाज कर अनिल की शादी कराई गई.

नतीजा ये हुआ कि शादी के कुछ दिन बाद ही अनिल की तबीयत बिगड़ गई. आखिरकार कोरोना अनिल को अपना शिकार बना गया. पति की मौत के बाद प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल है. वह कभी भगवान पर ठीकरा फोड़ती, तो कभी अपनी किस्मत को दोष देती है. 

Advertisement

घटना के बाद ये बातें सामने आई कि शादी के पहले ही अनिल में कोविड के लक्षण थे. जिसे नजरअंदाज कर दोनों के बीच शादी रचा दी गई थी. लेकिन कोरोना को हल्के में लेने का नतीजा अब सबके सामने है. अनिल अब इस दुनियां में नही रहा. 

रिपोर्ट- अजय ठाकुर 

Advertisement
Advertisement