scorecardresearch
 

सूरत में बर्बर हत्याकांड... 50 बार चाकुओं से गोदकर कपड़ा कारोबारी को मार डाला, वारदात CCTV में कैद

सूरत शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए जब लिंबायत इलाके में शुक्रवार देर रात तीन हमलावरों ने एक कपड़ा कारोबारी पर सरेआम चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। करीब 50 बार चाकुओं से गोदने की यह वारदात डुंभाल फायर स्टेशन के सामने सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है.

Advertisement
X
कपड़ा कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या. (Photo: Screengrab)
कपड़ा कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या. (Photo: Screengrab)

सूरत शहर के लिंबायत इलाके में बर्बरता से एक कपड़ा कारोबारी की हत्या कर दी गई. यहां शुक्रवार की देर रात टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ों का कारोबार करने वाले आलोक अग्रवाल पर तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया था. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लिंबायत थाना क्षेत्र के डुंभाल फायर स्टेशन के सामने हुई इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, सूरत के लिंबायत इलाके में रहने वाले आलोक अग्रवाल कपड़ा मार्केट में काम करते हैं. 45 वर्षीय आलोक जंदाराम अग्रवाल डुंभाल फायर स्टेशन के सामने वाटिका टाउनशिप में रहते थे. आलोक अग्रवाल शुक्रवार की देर रात करीब 2:45 बजे डुंभाल फायर स्टेशन के पास थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

यहां देखें Video

वारदात का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि आलोक मोबाइल पर बात कर रहे थे, उसी दौरान पीछे से तीन अज्ञात लोग आए और धारदार हथियारों से हमला करने लगे. तीनों हमलावर एक-एक करके करीब 50 बार चाकुओं से वार करते हैं. हमला करने वाले आलोक के हाथों की उंगलियों पर चाकू मारते हैं. आलोक अग्रवाल घायल होकर जमीन पर गिर जाते हैं. हमलावर तब तक वार करते रहते हैं, जब तक मौत नहीं हो जाती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में मासूमों की जलाकर हत्या... पीड़ित परिवार का करीबी निकला आरोपी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

इसके बाद आरोपी चाकू लहराते हुए फरार हो जाते हैं. गंभीर रूप से घायल आलोक को तुरंत एंबुलेंस से स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने कुछ ही देर के इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही लिंबायत थाने के पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

सूरत पुलिस के एसीपी वीरभद्र सिंह जाड़ेजा ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है. जांच शुरू कर दी गई है. किस वजह से हत्या हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पता चला है कि तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की है. जिसकी हत्या हुई है, उसके खिलाफ लिंबायत पुलिस थाने में जुआ खेलने के मामले दर्ज हैं. और भी कोई मामले हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement