scorecardresearch
 

Surat: डंपर चालक ने बाइक सवारों को रोड पर घसीटा, एक की मौत, देखें खौफनाक Video 

गुजरात के सूरत से सड़क हादसे का एक विचलित करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक डंपर चालक किस तरह से बाइक सवार दो लोगों को पीछे से न सिर्फ टक्कर मारता है. बल्कि हादसे के बाद सड़क पर बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए भी चला जाता है. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. 

Advertisement
X
डंपर चालक ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर.
डंपर चालक ने बाइक सवारों को पीछे से मारी टक्कर.

गुजरात के सूरत जिले के तहत आने वाले मांगरोल तहसील से एक खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सड़क दुर्घटना के इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां के तरसाडी इलाके में एक डंपर चालक ने दो बाइक सवार को चपेट में ले लिया. 

डंपर चालक बाइक सहित बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटा हुआ ले गया. यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. डंपर की चपेट में आए बाइक सवारों में से एक की मौत हो गई है, जबकि एक का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि रोड पर सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है. एक बाइक पर सवार होकर दो लोग भी अपनी मंजिल की तरफ जा रहे हैं. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा डंपर बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद घसीटा हुआ आगे की तरफ ले जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Model Tania Singh suicide Case: मशहूर मॉडल तान‍िया सिंह ने किया सुसाइड, IPL क्रिकेटर आया जांच के लपेटे में, 'आख‍िरी कॉल' बनी वजह

Advertisement

यहां देखें दो अलग-अलग एंगल के सीसीटीवी फुटेज… 

ऊपर आपने एक ही जगह पर दो अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी फुटेज को देखा. इसमें आपने देख होगा कि डंपर चालक काफी दूर तक बाइक सहित बाइक सवारों को कुचलने के बाद घसीटते हुए आगे ले गया था. इस हादसे में पीछे बैठे बाइक सवार तरुण भाई दौलत भाई परमार की किसी तरह से जान बचा गई है. 

वहीं, बाइक चला रहे परेश परमार को कुचलते हुए डंपर आगे बढ़ जाता है. उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना को देखने के बाद आस-पास से गुजर रहे राहगीर दौड़ आते हैं और रोड पर तड़प रहे शख्स को बचाने का प्रयास करते हैं. 

इस हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मामले में डंपर चालक के खिलाफ कोसंबा पुलिस में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. सूरत के ग्रामीण इलाके की छोटी-छोटी सड़कों पर चलने वाले डंपर लोगों के लिए मौत का सबब बन रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement