scorecardresearch
 

ED के सामने राहुल की पेशी: शिवराज बोले-गलत नहीं किया तो डर क्यों, फडणवीस का भी हमला

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी सोमवार को ED के सामने पेश हुए. महाराष्ट्र विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल पर कई सवाल उठाए.

Advertisement
X
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी (फोटो सुप्रिया भरद्वाज)
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी (फोटो सुप्रिया भरद्वाज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र MLC चुनाव पर फडणवीस का बयान
  • फडणवीस बोले- '2000 करोड़ की संपत्ति लूटी'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सोमवार को ED के सामने पेश हुए. ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को समन जारी किया था. कांग्रेस ने ED का समन जारी होने के बाद इसे बदले की राजनीति करार दिया. वहीं, महाराष्ट्र विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. शिवराज ने कहा कि अगर राहुल ने कुछ गड़बड़ नहीं किया है तो, उन्हें और कांग्रेस को किस बात का डर है. जबकि, फडणवीस ने कहा, आज राहुल गांधी को ED ने बुलाया था, लेकिन कांग्रेस ने सब जगह आंदोलन कर यह बताने का प्रयास किया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन AJL की 2000 करोड़ की संपत्ति लूटने का काम राहुल गांधी और उनके परिवार के लोगों ने किया है.

बीजेपी नेता ने कहा, दिल्ली में एक पोस्टर लगाया गया. उस पोस्टर में वीर सावरकर का नाम लेते हुए कहा गया कि, 'मैं सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूं'. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वीर सावरकर ने देश के लिए 11 साल जेल में काले पानी की सजा काटी है. इनके जैसे नहीं हैं कि 2000 करोड़ की संपत्ति लूट ली. 

महाराष्ट्र MLC चुनाव पर फडणवीस का बयान
देवेंद्र फडणवीस ने 20 जून को महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद चुनाव (MLC) को लेकर कहा कि हम 10 में से 5 जगह पर चुनाव लड़ रहे हैं. हम चाहते थे कि यह चुनाव बिना विरोध हो लेकिन ऐसा नही हुआ. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लिया है, इसका मतलब साफ है कि यह चुनाव होगा.

हालांकि, एमवीए सरकार के कुछ लोगों ने चुनाव बिना विरोध हो इसके लिए काफी कोशिश कि लेकिन वे असफल हुए. राज्यसभा चुनाव नतीजों से स्पष्ट हुआ है कि एमवीए सरकार में अविश्वास और मतभेद है. इसीलिए हमने पांचवा उम्मीदवार देने का फैसला लिया है.

Advertisement

सीएम शिवराज का राहुल पर हमला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के ED के सामने हुई पेशी को लेकर कहा कि अगर राहुल ने कुछ गड़बड़ नहीं किया है तो, उन्हें और कांग्रेस को किस बात का डर है. जाएं ईडी को सच बताएं! सीएम ने कहा कि ये जो प्रैक्टिस करते हैं, कर्मकांड करते हैं गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओ. जनता इस ढोंग को समझ चुकी है.

सीएम शिवराज ने कहा कि सच यह है कि आपने गड़बड़ की, भ्रष्टाचार किया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो, आप दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हो. अगर कोई गड़बड़ नहीं है तो, राहुल गांधी को किस बात का डर!

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement