scorecardresearch
 

एम्‍स में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी

एम्स में एक मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली. छात्रा का नाम मुप्रिया मीना है. 22 साल की मुप्रिया मीना एमबीबीएस फाइनल इयर की छात्रा थी.

Advertisement
X
एम्स
एम्स

एम्स में एक मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली. छात्रा का नाम मुप्रिया मीना है. 22 साल की मुप्रिया मीना एमबीबीएस फाइनल इयर की छात्रा थी.

छात्रा हॉस्‍टल नंबर 10 के कमरा नंबर 56 में रहती थी. मुप्रिया के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने परिवार वालों से माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. अपने डिप्रेशन का जिक्र मुप्रिया ने सुसाइड नोट में भी किया.

Advertisement
Advertisement