scorecardresearch
 

कैमरे में कैद हुआ घूस मांगता शाहदरा थाने का हवलवार

शाहदरा इलाके के बलबीर नगर में जोगिदंर बिल्डर एक मकान बना रहा था. बिल्डर के मुताबिक मकान एमसीडी की गाइडलांइस से बन रहा था. आरोप है कि एसएचओ उसके मकान को अवैध बताकर जबरन उगाही कर रहा था. इस पर आज तक ने किया स्टिंग.

Advertisement
X
स्टिंग ऑपरेशन
स्टिंग ऑपरेशन

दिल्ली का सबसे पुराना थाना शाहदरा. यूं तो इस थाने ने शायद ही कोई जुर्म हो, जो दर्ज न होते ने देखा हो, लेकिन अब इस थाने में हुआ है एक संगीन मामला दर्ज़, वो भी तत्कालीन एसएचओ विक्रम और हवलदार सुमदेव के खिलाफ. बहुत संगीन धाराओं में जबरन उगाही और घूसखोरी. तल्कालीन एसएचओ पर इल्ज़ाम है कि उसने अपने हवलदार समदेव के ज़रिए बिल्डर जोगिंदर को धमकाकर पैसे की उगाही की और रिश्वत की मांग की और मांग पूरी न होने पर बिल्डर जोगिंदर को हवालात की हवा खिलाने की धमकी दी.

शाहदरा इलाके के बलबीर नगर में जोगिदंर बिल्डर एक मकान बना रहा था. बिल्डर के मुताबिक मकान एमसीडी की गाइडलांइस के हिसाब से ही बनाया जा रहा था. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, एसएचओ उसके मकान को अवैध निर्माण करार देने पर तुला था और इसके एवज में जबरन उगाही कर रहा था. इस बात से परेशान होकर जोगिंदर बिल्डर ने स्टिंग ऑपरेशन का मन बनाया.

पीडि़त जोगिंदर ने बताया, 'मैं बिल्डिंग बनाने का काम करता हूं. पुलिस ने इतना दबाव देने, झूठे केस में फंसाने और बिल्डिंग के बारे में, मैंने नक्शा पास कराया था उसे ये अवैध करार दे रहे है.'

इस जबरन उगाही में तत्कालीन एसएचओ का साथ उसके हवलदार समदेव ने दिया. समदेव ने बिल्डर को फोन किया और उससे मिलने की बात की.

ओडियो रिकॉडिंग-
हवलदार समदेव- हेलो, समदेव बोल रहा हूं
जोगिंदर- हां भाई राम राम
हवलदार समदेव- कहां है?
जोगिंदर- भाई दरियागंज में हूं किसी काम से आया हूं बताओ करोल बाग से..
हवलदार- मिला था क्या साहब को
जोगिदंर- साहब को मिला वो तो कह कुछ ही नहीं रहे
हवलदार- यूं कह रहे मेरे को अभी बुलाया था मेरे को... कह रहे थे कि वो तीन बजे आया था
जोगिदंर- हां
हवलदार- और मैंने कह दिया वो कह रहा था कि क्या बात हो गई.. कहने लगा उसने लिखकर भेज रखा है
समदेव तो ऐसा मत करना ठीक है.
जी वाला समदेव से मिल लेना नही तो पर्चा (मुकदमा) दर्ज़ होगा ही ये ही कहा था.
जोगिदंर- ठीक है जी
हवलदार- वो एमसीडी वालो को लिखकर भज रखा है. उन्होंने वो.. के लिए लिखकर भेज देते हैं ......एमसीडी वाले
जोगिदंर- अच्छा
हवलदार- इसमें केस दर्ज़ किया जाए और काम रुकवाया जाए तेरे को पढ़ाया नहीं था क्या
जोगिंदर- मेरे को पढ़ाया था अब ये पर्चा दर्ज़ (मुकदमा) करने को कह रहा है क्या
हवलदार- और घमकी तो.....
जोगिदंर- अरे यार पैसे मांगते हैं. कितने पैसे देने हैं ये बता
हवलदार- तेरे से क्या बात हुई थी बता
जोगिंदर- मेरे से बात न हुई.. कुछ भी मेरे से न कही.. मेरे को यही कह रहा के कोलड्रिंक पीकर आ गया बस
हवलदार- अच्छा अच्छा
जोगिदंर- हां
हवलदार- अच्छा मेरे को कह रहे थे वो आया था जा उसके पास
जोगिंदर- चलो मैं यहां पर आते ही बुला रहा हूं वहीं गाड़ी में हूं
हवलदार- ठीक है अरे भाई रास्ते में हो मैं थाने मे हूं वहीं गाड़ी में हूं
जोगिंदर- भाई कितने है बहन*** कभी कहने लगे 50 हज़ार देने हैं.
हवलदार- अरे चल मिलेंगे जब बात करुंगा ठीक है.
जोगिदंर- ठीक है
हवलदार- ठीक है मैं बैठा हूं रात मे मिलेंगे जब बात करुंगा

Advertisement

ये बातचीत समदेव हवलदार और जोगिंदर के बीच हुई और उसके बाद जोगिंदर ने समदेव को मिलने के लिए बुलाया जोगिंदर ने पुलिसवालों की दादीगिरी को बेनकाब करने के लिए खुफिया कैमरा सहारा लिया और कार में खुफिया कैमरा लगा दिया.

जबरन उगाही से परेशान जोगिदंर बिल्डर ने पुलिस की काली करतूत को कैमरे में कैद करने की ठानी. तय वक्त के मुताबिक, हवलदार समदेव उससे मिलने के लिए कार में आया. पढ़ें किस तरह बातचीत का दौर आगे बढ़ा.

हवलदार- भाई कहां घुमाई हो रही है
जोगिंदर- अरे या भाई एसएचओ... तेरी कसम क्या कह रहा है मुकदमा डालूंगा
हवलदार- नू कह रहा था रात बिल्ला आया था
जोगिदंर- मेरे से कह रहा था जेल चला जा
हवलदार- तेरे को कह रहे थे
जोगिंदर- क्यों जी, इसमें तो बंद हो जायेगा
हवलदार- अच्छा जी, मेरे से तो कह रहा था, कि बिल्ला आया था और मैंने कहा कि चल ये है वो है किसी बात...
जोगिंदर- बीस गिन लो, एक बार
हवलदार भाई ने गिन रखे हैं तो मैं क्या करूं
जोगिंदर- हो जायेगा काम नहीं
हवलदार- मैं क्या कह रहा हूं
जोगिंदर- इक्कीस हज़ार
हवलदार- हां-हां

जोगिंदर- तुम्हारी कसम (एसएचओ) एक्सट्रोसन बहुत करता है, नहीं. इसके बाद दोबारा पैसे न मांग ले तेरी कसम पहले एक लाख रुपये ले लिए तेरे से छुपाना नहीं है, तुम्हारे सिर की कसम पचास हजार रुपये एक बार ले लिए और मैं तो बिल्डिंग दोबारा नहीं बनाउंगा.

Advertisement

स्टिंग ऑपरेशन ने साफ बयां कर दिया कि कि किस तरह सुमदेव बिल्डर से एसएचओ के नाम की घूस ले रहा है. और बिल्डर जबरन उगाही से तंग आकर अपना काम बंद करने को कह रहा है.

हवलदार- मेरे को कहता है मेरे पास आया था, मैंने कहा समदेव से मिल लिए हैं
जोगिंदर- पचास और मांग रहा था
हवलदार- हूं
जोगिंदर- पचास हज़ार ज्यादा नहीं है यार
हवलदार- हां. ज्यादा हैं मैंने तेरे को क्या कही थी मैंने तेरे को क्या कही थी
जोगिंदर- हम शरीफ आदमी हैं हमें टेंशन-वेंशन नहीं चाहिए
हवलदार- अच्छा सुन मेरी बात, मैं तेरे से एक बात पूछ रहा हूं पच्चीस दिए हैं ना तूने, अभी पांच कल दिए थे.
जोगिंदर- पांच वो कोई बात नहीं छोड़ दे.
हवलदार- सुन मेरी बात, मेरे पे आये 30 हज़ार रुपये, जो मेरे पांच वाले का किसी के सामने ज़िक्र के किया तो मैं एसएचओ को बताउंगा 30 हज़ार रुपये.
जोगिंदर- न न कोई ज़रुरत नहीं हमें कोई ज़िक्र नहीं

इस घूसखोरी की बहती गंगा में उसने अपने हिस्से का पानी भी हवलदार सुमदेव ने निकाल लिया. घूसखोरी की पैसे में भी बेईमानी हवलदार ने बिल्डर को बोला की 30 हज़ार रुपये के बदले में एसएचओ को 25 हज़ार ही बताता हूं.

Advertisement

हवलदार- नहीं मैं फिर एसएचओ को बताउंगा पच्चीस हज़ार रुपये बताया

जोगिंदर- पच्चीस हज़ार ही बताना. तुम छोड़ो क्योंकि यार मेरी बिल्डिंग कम्पलीट हो जाये मैं बिल्डिंग ही नहीं बनाउंगा
हवलदार- सुन मेरी बात इस बिल्डिंग के बारे में कोई लैटर आता है न, तेरे उपर कोई जाता है
जोगिंदर- कल को कोई किसी ने कोई कम्पलेंट डाल दी तो यह फिर पैसे मांगेगा.
हवलदार- तू मेरे को बता दियो, मैं कह दूंगा कि जो वो ही बिल्डिंग है अब पैसे नहीं आयेंगे, दोबारा मैं अड़ के खड़ा हो जाऊंगा
जोगिंदर- ठीक है भाई
हवलदार- ठीक है इसके लिए एसएचओ कुछ कहेगा तो मैं अड़ के खड़ा हो जाऊंगा
जोगिंदर- ठीक है.
घूसखोरी का पैसा मिलने के बाद तो हवलदार ने बिल्डर को भरोसा दिला दिया कि कुछ भी हो जाये अब उसे आगे पैसा नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं उसने इस बात की गांरटी भी दी, लेकिन ये गांरटी सब खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. और ये रिकॉर्डिंग अब पुलिस के अधिकारी के पास है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें मुकदमा दर्ज़ करवा दिया है.

स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर दीपक मिश्रा ने इस बारे में कहा कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज़ किया है और तफ्तीश जारी है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले को संगीनता से लेते हुए दोनों को लाइनहाज़िर कर दिया और एक उनके खिलाफ उनके ही थाने एक रिश्वतखोरी और जबरन उगाही का मुकदमा दर्ज़ कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement