scorecardresearch
 

ट्विटर पर 'आलू' के साथ दिखे लालू, कहा- अपने हाथों से उपजाया

गुरुवार को लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर खुद से उगाए आलू के साथ फोटो डाली.उन्होंने तीन तस्वीरे शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ये ट्वीट डाला - खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू...

Advertisement
X
ट्विटर पर 'आलू' के साथ दिखे लालू
ट्विटर पर 'आलू' के साथ दिखे लालू

जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू. अब बिहार में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की सरकार तो रही नहीं. लेकिन आलू जरूर समोसे से निकल कर उनके हाथ में आ गया है.

गुरुवार को लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर खुद से उगाए आलू के साथ फोटो डाली. उन्होंने तीन तस्वीरे शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ये ट्वीट डाला - खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू...

लालू को अब तक घर में गौशाला में गायों की सेवा करते हुए ही देखा गया था. लेकिन, इस ट्वीट से उनकी खेती में भी रुची दिखी है. इस पर कई लोगों ने कमेंट करके लालू को ट्रोल भी किया है.

Advertisement
Advertisement