scorecardresearch
 

लालू बनेंगे मेंटर, उनके दोनों लाल करेंगे नीतीश द्वारा जनादेश के अपमान की पोल खोल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाई है, महागठबंधन की मुख्य सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल नीतीश के इस कदम से तिलमिलाई हुई है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाई है, महागठबंधन की मुख्य सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल नीतीश के इस कदम से तिलमिलाई हुई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से लेकर उनके दोनों पुत्र, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, जो अब पूर्व मंत्री हो चुके हैं, नीतीश पर जनादेश 2015 का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.

लालू के पूर्व उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया है कि अब वह नीतीश से याचना नहीं बल्कि रण के मूड में है. गौरतलब है, नीतीश कुमार के खिलाफ इसी रण की शुरुआत लालू खुद नहीं बल्कि उनके दोनों बेटे करेंगे. नीतीश के खिलाफ हल्ला बोल करने के लिए लालू खुद मेंटर की भूमिका में रहेंगे और मैदान में उनके दोनों बेटे नीतीश से मुकाबला करेंगे.

Advertisement

9 अगस्त से लालू के दोनों लाल महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से जनादेश अपमान यात्रा का शंखनाद करेंगे. नितीश के खिलाफ इस रण की शुरुआत पहले केवल तेजस्वी यादव करने वाले थे लेकिन अब उनके बड़े भाई तेजप्रताप भी इस रण में शामिल होंगे.

नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर आरजेडी की बडी जिम्मेदारी आ गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लगातार चारा घोटाले मामले में रांची के अदालत में पेशी की वजह से अब आरजेडी की पटना में 27 अगस्त को होने वाली बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली की बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. इस रैली को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव को पूरजोर कोशिश करनी होगी, साथ ही अपने पिता के करिश्माई अंदाज को भी अपनाना पड़ेगा.

तेजस्वी यादव अपनी नई पारी की शुरुआत 9 अगस्त से कर रहे हैं. अंग्रेजों भारत छोडो आंदोलन दिवस के अवसर पर वो जनादेश अपमान रैली करने जा रहे हैं, जिसमें निशाने पर होंगे नीतीश कुमार. कार्यक्रम के मुताबिक तेजस्वी यादव 8 अगस्त से चम्पारण यात्रा पर जा रहे हैं. अपने प्रथम चरण की यात्रा का शुभारभ्भ मोतिहारी से करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पटना से मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम मोतिहारी में करेंगे. 9 अगस्त को सबेरे 9 बजे मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों को 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली के लिए आमंत्रित करेंगे और बीजेपी के नापाक इरादों से अवगत कराएंगे.

Advertisement

आरजेडी ने 'जनादेश अपमान यात्रा' के पहले चरण की रूपरेखा तैयार कर ली है. पहले चरण में 9 और 10 अगस्त को लालू के दोनों बेटे मोतिहारी में रहेंगे, जहां वह जनादेश अपमान रैली को संबोधित करेंगे. 10 तारीख को दोनों बेटों की शिवहर, सीतामढ़ी और मुज़फ़्फ़रपुर में सभाएं होंगी जहां से दोनों भाई नीतीश की पोल खोल करेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement