scorecardresearch
 

राबड़ी के बयान से 'फुल पैंट' पहनने को मजबूर हुआ RSS: लालू

राबड़ी देवी के बयान को उठाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आरएसएस को इस बयान के बाद अपनी ड्रेस बदलने को मजबूर होना पड़ा.

Advertisement
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ड्रेस बदले जाने को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 'तर्कपूर्ण बयान' का असर बताया है. लालू ने ट्वीट करते आरएसएस पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, 'राबड़ीदेवी जी के एक तर्कपूर्ण आक्रमक बयान ने मात्र 2 महीने में RSS को 'हाफ पैंट' से 'फुल पैंट' करने पर मजबूर कर दिया.'

जनवरी में दिया था बयान
दरअसल, जनवरी में राबड़ी देवी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरएसएस कैसा संगठन है, जहां उम्रदराज लोगों को भी हाफ पैंट पहननी पड़ती है. क्या उन्हें सार्वजनिक जगहों पर जाने में शर्म नहीं महसूस होती.?

RSS की लाठी पर भी उठाया था सवाल
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक मीटिंग में आरएसएस और बीजेपी के नेताओं को निशाने पर लिया था और यह भी कहा था कि आरजेडी पर 'लाठी में तेल पिलावन' कहकर आरोप लगाने वाले आरएसएस के लोग खुद क्यों लाठी लेकर चलते हैं.

Advertisement

राबड़ी के इसी बयान को उठाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आरएसएस को इस बयान के बाद अपनी ड्रेस बदलने को मजबूर होना पड़ा.

Advertisement
Advertisement