scorecardresearch
 

संघ के गणवेश बदलने पर लालू का हमला, बोले- फिर हाफ पैंट में पहुंचाएंगे

लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हो गया है. फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.

Advertisement
X
लालू यादव ने संघ के गणवेश बदलने पर ली चुटकी
लालू यादव ने संघ के गणवेश बदलने पर ली चुटकी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश बदलने पर चुटकी ली है. उन्होंने रविवार को कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट में पहुंच गया है. अप टू डेट हो गया है. उन्होंने कहा कि हम संघ को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे.

बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हुआ
लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हो गया है. फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.

संघ ने खाकी निकर की जगह फुल पैंट अपनाया
इसके पहले रविवार को संघ ने अपने 91 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव किया. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement