scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा के ग्लैमरस डांस का ये वीडियो फर्जी है

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया के बदौलत कुछ ऐसे चेहरे सामने आए जिनकी लोकप्रियता रातों-रात आसमान छू गई. उन्हीं में से एक इंदौर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोंसले हैं, जो माला बेचने के लिए महाकुंभ आई थी. लेकिन अपनी सुंदर आखों की वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गईं. और अब तो उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलने की खबर भी आ रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महाकुंभ से सोशल मीडिया पर छाईं मोनालिसा ग्लैमरस अंदाज में डांस कर रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. फेस स्वैप टेक्नोलॉजी की मदद से एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के वीडियो में मोनालिसा का चेहरा जोड़ दिया गया है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया के बदौलत कुछ ऐसे चेहरे सामने आए जिनकी लोकप्रियता रातों-रात आसमान छू गई. उन्हीं में से एक इंदौर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोंसले हैं, जो माला बेचने के लिए महाकुंभ आई थी. लेकिन अपनी सुंदर आखों की वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गईं. और अब तो उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलने की खबर भी आ रही है.

इसी बीच फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा लाल कपड़ों में पहाड़ों के बीच नदी किनारे मशहूर हिंदी गाने ‘शरारा’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. 

NPG News नाम के एक हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खूब खींच रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त' पर बोल्ड डांस करते नजर आ रही हैं। उनकी बोल्ड अदाएं फैंस का ध्यान खींच रही है। इस वायरल वीडियो में मोनालिसा रेड कलर की बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में पहाड़ों में नदी किनारे बोल्ड डांस करती नजर आ रही हैं।"

Advertisement

fact check

कई दूसरे यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए फेसबुक पर लिख रहे है, "मोनालिसा का धमाल देखिए."

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. फेस स्वैप टेक्नोलॉजी की मदद से एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर के वीडियो में मोनालिसा का चेहरा जोड़ दिया गया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें 'NI8.OUT9' नाम की इंस्टाग्राम आईडी का वॉटरमार्क नजर आ रहा है. सर्च करने पर हमें इस हैंडल पर ये वीडियो मिल गया है. यहां इसे 28 जनवरी को पोस्ट किया गया था.

fact check

इस वीडियो के हिंदी कैप्शन में लिखा है कि ये डांस मोनालिसा का ही है. लेकिन हिंदी कैप्शन के नीचे अंग्रेजी में लिखे डिस्क्लेमर में बताया गया है कि ये वीडियो फेस स्वैप तकनीक की मदद से मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस हैंडल पर हमें ऐसे कई और भी वीडियो मिले. 

असली वीडियो किसका है?

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस से खोजने पर हमें तनु रावत नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की फेसबुक प्रोफाइल मिली. 

इससे हमें तनु रावत का इंस्टाग्राम हैंडल मिला जहां असली वीडियो 11 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था.

 

दोनों वीडियो को मिलाने से साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो में तनु रावत के असली चेहरे को मोनालिसा के चेहरे से बदल दिया गया है.

Advertisement

fact check

साफ है, मोनालिसा को डांस करते दिखाता ये वीडियो फर्जी है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement