scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 'कौन बनेगा करोड़पति' में नहीं पूछा गया शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसने वाला ये सवाल, फर्जी वीडियो से फैला भ्रम  

चर्चित टेलिविजन गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके जरिये कई लोग एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कस रहे हैं.  जनसंपर्क फैक्ट चेक ने वायरल वीडियो में दिख रहे प्रतिभागी भूपेंद्र का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बताते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संबंधित ये सवाल उनसे शो में पूछा ही नहीं गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो में एक सवाल के जवाब में बताया गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठी घोषणाओं के कारण 'घोषणाओं की मशीन' कहा जाता है.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. शो के असली वीडियो में खिलाड़ियों के जीवन पर बनी फिल्मों से संबंधित सवाल पूछा गया था.  

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. इस ऐलान के साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है.

इसी बीच चर्चित टेलिविजन गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके जरिये कई लोग एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कस रहे हैं.  

वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन सामने बैठे प्रतिभागी से पूछते हैं कि किस मुख्यमंत्री को झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मंत्री कहा जाता है. वो चार ऑप्शन देते हैं- मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल. प्रतिभागी दूसरा ऑप्शन यानी 'शिवराज सिंह चौहान' चुनता है, जिसे अमिताभ सही जवाब बताते हैं.

इस वीडियो के जरिये ऐसा कहा जा रहा है कि केबीसी में इस तरह का सवाल पूछा जाना शिवराज की बेइज्जती है. साथ ही, इस बात का भी मजाक उड़ाया जा रहा है कि इस सवाल के चारों ही विकल्पों में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम थे.

Advertisement

 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "जूठी घोषणाओ के लिए घोषणा मशीन कहे जाने वाले प्रसिद्ध शिवराज जी का अब KBC में भी गुणगाण को रहा है. इतनी बेज़ती तो किसी मुख्यमंत्री की होती ना देखी हमने."

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. वीडियो में दिख रहे इस प्रतिभागी से कोई और सवाल पूछा गया था, जिसे एडिट करके शिवराज सिंह चौहान वाला ऑडियो डाल दिया गया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 'केबीसी इंडिया' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां बताया गया है कि ये वीडियो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन का है.

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी और दर्शकों ने ठीक वही कपड़े पहन रखे हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

असल में ये वीडियो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन के 70वें एपिसोड का है. इसमें दिख रहे प्रतिभागी का नाम भूपेंद्र चौधरी है, जो मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित खुरई कस्बे से हैं.

एपिसोड का वीडियो 'सोनी लिव' की आधिकारिक वेबसाइट और 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन' के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में एक जगह हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी भूपेंद्र जवाब देते समय एक उंगली ऊपर उठाते हैं. असली वीडियो में वो ऐसा छठें सवाल का जवाब देते समय करते हैं. ये सवाल है, "इनमें से कौन-सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?"  अमिताभ इसके चार ऑप्शन देते हैं- 'साइना', 'पिकू', 'भाग मिल्खा भाग' और 'शाबाश मिट्ठू'. भूपेंद्र दूसरा विकल्प यानी 'पिकू' चुनते हैं. उनका ये जवाब सही साबित होता है और वो 20,000 रुपये जीत जाते हैं.

Advertisement

असली वीडियो देखकर ये बात समझी जा सकती है कि उसमें पूछे गए असली सवाल और जवाब को एडिटिंग के जरिये हटाकर उसमें घोषणा मशीन वाला हिस्सा डाल दिया गया है.

मध्य प्रदेश सरकार से संबंधित फैक्ट चेक करने वाले ट्विटर हैंडल जनसंपर्क फैक्ट चेक ने भी इस वीडियो को फर्जी बताया है.

जनसंपर्क फैक्ट चेक ने वायरल वीडियो में दिख रहे प्रतिभागी भूपेंद्र का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बताते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संबंधित ये सवाल उनसे शो में पूछा ही नहीं गया था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एडिटेड वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने भी पोस्ट किया था. उनके खिलाफ बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई है.

कुल मिलाकर बात साफ है, 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के एक वीडियो को एडिट करके उसके जरिये शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement