scorecardresearch
 

न्यूड कलर के लॉन्ग स्कर्ट- ब्रालेट में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, कैटवॉक करते हुए फ्लॉन्ट की गॉर्जियस ड्रेस

ग्लैमरस डॉल उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी एक बार फिर अपने सुपर स्टनिंग फैशन से फैंस को रूबरू करा रही हैं. वीडियो शुरू होता है उर्फी के शोल्डर से, जिसमें वो अपनी ब्रालेट का स्ट्रैप ऊपर करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने नए वीडियो से मचाया धमाल
  • वीडियो में दिखा ग्लैमरस अंदाज
  • फैंस को पसंद आ रहा उर्फी का लुक

सिजलिंग और बोल्ड लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखने वाली उर्फी जावेद फैशन वर्ल्ड में टॉप ग्लैमरस डीवाज में शुमार की जाती है. उर्फी के स्टनिंग और स्टाइलिश लुक हर रोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न उर्फी का हर लुक लाइमलाइट में रहता है. अब एक बार फिर उर्फी का नया सुपर सिजलिंग वीडियो फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

इंटरनेट पर छाया उर्फी का ग्लैमरस वीडियो

ग्लैमरस डॉल उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी एक बार फिर अपने सुपर स्टनिंग फैशन से फैंस को रूबरू करा रही हैं. वीडियो शुरू होता है उर्फी के शोल्डर से, जिसमें वो अपनी ब्रालेट का स्ट्रैप ऊपर करती हुई नजर आ रही हैं.

इसके बाद उर्फी अपने ईयररिंग्स को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे में देखकर पोज देते हुए कैटवॉक करते हुए दिखाई दे रही हैं. उर्फी पूरे वीडियो में अपनी खूबसूरत ड्रेस को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउड में 'कोई शहरी बाबू...' सॉन्ग चल रहा है, जिसपर उर्फी के किलर एक्सप्रेशंस देखकर कोई भी उफफफ... कहने पर मजबूर हो जाएगा. 

Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

पूजा बनर्जी ने बचपन के दोस्त संदीप सेजवाल से की थी शादी, ऐसे प्यार में तब्दील हुई थी दोस्ती 

...फिर छाया उर्फी की अदाओं का खुमार
वीडियो में उर्फी के लुक की जितनी तारीफ करें उतनी ही कम है, क्योंकि उनका यह लुक भी सुपर ग्लैमरस है. स्टाइलिश न्यूड कलर के लॉन्ग स्कर्ट और ब्रालेट में उर्फी का यह अंदाज देखकर किसी भी आंखें थमीं की थमीं रह सकती हैं. 

उर्फी के ब्रालेट और स्कर्ट पर स्टोन वर्क हुआ है. वीडियो में उर्फी अपना टैटू भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.  उन्होंने इस ड्रेस के साथ न्यूड कलर का लिप ग्लॉस लगाया हुआ है, जो उनकी ड्रेस को कॉम्पलिमेंट कर रहा है. आंखों को उर्फी ने आईलाइनर के साथ डिफाइन किया है. वन साइडेड ओपन वेवी हेयर में उर्फी का गॉर्जियस लुक ऑन पॉइंट है. 

 

Advertisement
Advertisement