scorecardresearch
 

'अंगूरी भाभी' का ये लुक बना देगा आपको दीवाना

'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी कि शिल्‍पा शिंदे अब नजर आने वाली हैं एक हॉट और बड़े ही सेक्‍सी अंदाज में. शिल्‍पा ने हाल ही में एक बिंदास फोटोशूट कराया है जिसमें उनका अंदाज दर्शकों दीवाना बना देने के लिए काफी है...

Advertisement
X
शिल्‍पा शिंदे
शिल्‍पा शिंदे

एंडटीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' से शिल्‍पा शिंदे और हमारी प्‍यार अंगूरी भाभी भले ही चली गई हों लेकिन उनके चाहने वाले उन्‍हें वापस उनके रोल में देखना चाहते हैं. अंगूरी भाभी के किरदार से शिल्‍पा शिंदे ने दर्शकों के बीच के खास जगह बना ली है.

हाल ही में खबरें आ रही थीं कि शिल्‍पा शिंदे जल्‍द ही कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली हैं और उधर 'भाबी जी घर पर हैं' में भी उनकी जगह किसी दूसरी अदाकारा को साइन कर लिया गया है. इन सब खबरों के बाद एक बार फिर शिल्‍पा शिंदे वापस आ गई हैं लेकिन उनकी ये वापस किस सीरियल या शो के लिए है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

सास, बहू और बेटियां ने पता लगाया कि शिल्‍पा अभी कर क्‍या रही हैं तो पता चला कि शिल्‍पा अपनी फोटोग्राफर के साथ एक हॉट फोटोशूट में व्‍यस्‍त हैं. शिल्‍पा ने सास, बहू और बेटियां की टीम को बताया कि वह इस फोटोशूट को बहुत एंजॉय कर रही हैं और जल्‍द ही वह कमबैक करने वाली हैं. अंगूरी भाभी के किरदार से बिल्‍कुल अलग शिल्‍पा का ये फोटोशूट बहुत ही ग्‍लैमरस है जिसमें वो तीन अलग तरह के लुक में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement