scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 में पार्टिसिपेट करेंगी BB विनर Rubina Dilaik? टूटेगा फैंस का दिल

बीते साल भी रुबीना दिलैक को खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ था. तब एक्ट्रेस ने सीरियल शक्ति साइन कर लिया था. इसलिए वे रोहित शेट्टी का शो नहीं कर पाई थीं. हालांकि रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने जरूर खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया था.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 14 की विनर हैं रुबीना
  • खतरों के खिलाड़ी 12 में आएंगी नजर?

बिग बॉस खत्म होने के बाद फैंस को खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन शुरू होने का इंतजार रहता है. ज्यादा एक्साइटमेंट इसलिए भी होती है क्योंकि बिग बॉस के कई सेलेब्स खतरों के खिलाड़ी में नजर आते हैं. बीबी15 की विनर रुबीना दिलैक पिछले साल तो शो साइन नहीं कर पाई थीं. इसलिए कई दिनों से रुबीना के खतरों के खिलाड़ी 12 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. जानें इसका सच.

रुबीना ने खतरों के खिलाड़ी में जाने पर तोड़ी चुप्पी

इंडिया फॉरम से बातचीत में रुबीना ने बताया कि वे खतरों के खिलाड़ी नहीं कर रही हैं. जैसे उनके नागिन करने की अटकलें थीं वैसे ही उनके रोहित शेट्टी का शो करने की अफवाहें हैं. ओहो...ये बात जानने के बाद यकीनन बॉस लेडी के फैंस का दिल टूट गया होगा.

Bappi Lahiri Funeral: चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... पंचतत्व में विलीन डिस्को किंग बप्पी दा
 

बीते साल भी रुबीना को खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ था. तब एक्ट्रेस ने सीरियल शक्ति साइन कर लिया था. इसलिए वे रोहित शेट्टी का शो नहीं कर पाई थीं. हालांकि रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने जरूर खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया था.

Gangubai Kathiawadi में Vijay Raaz के ट्रांस वुमन बनने की आलोचना, Alia Bhatt ने दिया जवाब
 

Advertisement

बिग बॉस 14 से राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला ने खतरों के खिलाड़ी  में पार्टिसिपेट किया था. अब रुबीना ने तो इस साल भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने से मना कर दिया. फैंस का उदास होना तो बनता है. लेकिन आप भी फिक्र ना करें, मेकर्स ने आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल रखते हुए शो में पॉपुलर और आपके पंसदीदा सेलेब्स को साइन किया है. 

खतरों के खिलाड़ी के लिए उमर रियाज. सिंबा नागपाल, दीपिका कक्कड़, प्रतीक सहजपाल और राजीव अदातिया का नाम चर्चा में है. हो गए ना इन नामों को सुनने के बाद एक्साइटेड?


 

Advertisement
Advertisement