टीवी की सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग दो घूंट की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. दो घूंट गाने को सिंगर श्रुति राणे ने गाया है. निया का गाना रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है. निया भी अलग-अलग मौकों पर अपने सॉन्ग को प्रमोट करते हुए नजर आती हैं. निया ने अब अपने नए गाने दो घूंट पर डांस करते हुए अपना एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया है.
दो घूंट गाने पर निया का धमाकेदार डांस
वीडियो में निया मुंबई के एक बार में अपने सॉन्ग दो घूंट पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. निया वीडियो में व्हाइट लेस क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्टनिंग लग रही हैं. निया ने अपने लुक को नी-हाई बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में निया को चियर अप करते हुए कुछ लोगों की आवाजें आ भी रही हैं. डांस करते हुए निया का जोश देखते ही बनता है.
'जीने के हैं चार दिन' सॉन्ग पर Salman Khan का जबरदस्त डांस, Video वायरल
ब्लैक ब्रालेट-लॉन्ग स्कर्ट में Mouni Roy का गॉर्जियस लुक, दिखीं दिलकश अदाएं
निया के डांस पर सेलेब्स और फैंस हुए फिदा
निया के डांसिंग वीडियो पर कई सेलेब्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं, फैंस को भी निया का सिजलिंग और पावरफुल डांस काफी पंसद आ रहा है. कोई निया को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई क्यूट. कई यूजर निया के वीडियो पर कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि निया के डांसिंग वीडियो पर अब तक 1.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
बीबी ओटीटी में भी निया ने मचाया धमाल
बता दें कि निया शर्मा हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. निया ने घर में एंट्री करके कंटेस्टेंट्स को कई सारे टास्क दिए थे. हालांकि, निया कम समय ही घर में दिखाई दीं, लेकिन उनकी एंट्री से घर का माहौल भी बिल्कुल रॉगिंक हो गया था.