scorecardresearch
 

हिना खान के शो छोड़ने पर उन्हें मिल रही हैंफैन्स की खुद को मारने की धमकि‍यां

हिना खान के टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने पर फैन्स ने दी खुद को जान से मारने की धमकी.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

जब से हिना खान के चर्चित टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने की खबरें आईं है तब से जैसे उनके फैन्स की नींदे ही उड़ गई हैं. अब इस बात की पुष्टि खुद हिना खान ने भी की है कि इस शो को छोड़ने के चलते उनके फैन्स बेहद दुखी हैं. यहां तक कि उनके फैन्स ने खुद को जान से मारने की धमकि‍यां तक दे डाली हैं.

Spotboye.com को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा कि पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने के चलते वह कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहती थीं. तब चैनल और प्रोड्यूसर ने उन्हें कुछ दिन ब्रेक लेने और फिर शो पर वापसी करने का सुझाव दिया. लेकिन उन्होंने कहा, 'अब नहीं, मुझे लगता है मेरे से नहीं हो पाएगा. मेरे सीरियल में कई तरह के किरदार दिखाए जा चुके हैं. अक्षरा का सफर भी खत्म हो चुका है. इसलिए अब इतना जरूर है कि मैं शो पर वापसी नहीं करूंगी. मैं कुछ नया, फ्रैश करना चाहती हूं तो अब मेरी टीवी पर कुछ अलग अंदाज या किरदार से ही वापसी होगी'.

Advertisement

अक्षरा ने उनके फैन्स के रिएक्शन पर बेवसाइट से कहा, 'हां मुझे फैन्स की और से शो को ना छोड़ने वाले धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. यहां तक कि एक फैन ने मुझे खुद का एक वीडियो मैसेज भेजकर खुद को जान से मारने की धमकी तक दी. मैंने सोचा था कि मैं इस वीडियो को पोस्ट करूंगी और फैन्स से इस तरह हरकतों से बचने के लिए खुजारिश करूंगी, क्योंकि यह बेहद खौफनाक है. मैं जानती हूं कि मैं अपने फैन्स के साथ पिछले 8 साल से इस शो के जरिए जुड़ी रही हूं लेकिन खुद को मारने जैसे कदम बिलकुल गलत है.'

Advertisement
Advertisement