जाने माने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ' की अक्षरा यानी हिना खान की एक सेल्फी सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है. इसमें वो नए नैतिक यानी विशाल सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं.
दरअसल अभी इस शो का पूरा क्रू स्विटजरलैंड में शूटिंग कर रहा है. हिना खान, शिवांगी जोशी, कांची सिंह, मोहसिन खान के साथ विशाल सिंह भी वहां मौजूद हैं. हिना खान ने विशाल के साथ पहली सेल्फी सोशल साइट टि्वटर पर शेयर की. उन्हेांने इसे शेयर करते हुए लिखा 'ये रही हमारी पहली सेल्फी'.
बता दें कि कुछ समय पहले ही नैतिक का किरदार निभा रहे करन मेहरा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते ये सीरियल छोड़ दिया था. करन पिछले सात साल से इस शो का हिस्सा थे. अब उनकी जगह विशाल सिंह ने ली है.
And our first selfie😇.. #nakshforu ❤️@Vishal_Singh_16 #inlovewithswitzerland @MySwitzerlandIN pic.twitter.com/dsPmFiQPoc
— HINA KHAN (@eyehinakhan) September 19, 2016