scorecardresearch
 

Bigg Boss 11: मेहजबी सिद्धीकी पर छाया भूत का साया, घरवालों के उड़े होश

बिग बॉस के घर में कुछ अजीबोगरीब न हो तो मजा नहीं आता. अब जब लड़ाई-झगड़े थम गए हैं तो घर में भूत की एंट्री हो गई है. जानें, क्या हुआ घर का हाल...

Advertisement
X
अर्शी खान और मेहजबी सिद्दीकी
अर्शी खान और मेहजबी सिद्दीकी

बिग बॉस का सीजन 11 हर रोज कुछ खास और मजेदार चीजें लेकर सामने आता है. शो की शुरुआत झगड़ों के नाम रहा तो कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो शो में तड़के का काम कर रहे हैं. पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेने वाली मेहजबी सिद्दीकी फिलहाल खबरों में बनी हुई हैं और वजह से उन पर छाया भूत का साया.

कलर्स चैनल के ट्विटर अकाउंट पर मेहजबी सिद्दीकी और घरवालों का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मेहजबी की हरकतें कुछ डरावनी सी हैं. उन्हें इस हाल में देखकर घरवालों की हालत पतली हो जाती है. वहीं हिना आकर उनके ऊपर फूंक डालने की कोशिश करती है ताकि मेहजबी पर छाया बुरा साया टल जाए.

बता दें कि इससे पहले भी कंटेस्टेंट शिवानी दुर्गा को ऐसी ही हालात में देखा गया था. उस वक्त भी घरवालों का हाल बुरा हो गया था. फिलहाल शिवानी शो से बाहर हो चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में आने वाली ढिंचैक पूजा ने ही धमाल मचा दिया है.

Advertisement

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया. घरवाले भी उनके आने से ज्यादा खुश नहीं दिखे. हद तो तब हो गई जब हिना खान उनका वेलकम करने के लिए घर से बाहर भी नहीं निकलीं. उन्होंने कहा कि बस अब शो से उनका विश्वास उठ गया है. उनके इस रिएक्शन पर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

बिग बॉस के घर पहुंचीं ढिन्चैक पूजा, घरवालों ने ऐसे उड़ाया मजाक....

आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा को घर में इनवाइट करते हुए सलमान खान ने जिस तरह काफी लंबी और गहरी सांस ली, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वो इस एंट्री से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement