scorecardresearch
 

108 किलो के बाद इस एक्ट्रेस ने वजन बढ़ाने से किया इनकार

एकता कपूर के नए शो की एक डिमांड को टीवी की इस नई एक्ट्रेस ने मानने से मना कर दिया है. वजह जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे...

Advertisement
X
ढाई किलो प्रेम
ढाई किलो प्रेम

एकता कपूर के नए शो ढाई किलो प्रेम से टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस अंजलि आंनद ने शो के मेकर्स की एक डिमांड को मानने से मना कर दिया है.

एक्ट्रेस अंजलि आंनद ने शो के मेकर्स को साफ मना कर दिया है कि वह शो की खातिर अपना वजन और बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं. बता दें कि‍ एक्ट्रेस अंजलि आंनद का रियल लाइफ में 108 किलो वजन हैं और शो ढाई किलो प्रेम में वह एक ऐसा किरदार निभा रही है जिसका वजन बहुत ज्यादा है. और अब शो के मेकर्स चाहते हैं कि‍ अंजलि अपना वजन थोड़ा और बढ़ा लें जिसके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया है.

दिल्ली में दिखी टीवी शो 'ढाई किलो प्रेम' की टीम

आपको बता दे कि अंजलि आंनद स्टार प्लस से अपने डेब्यू शो के साथ अभिनय की शुरुआत कर रही हैं. अपने पहले ही शो में वह एक मोटी लड़की का रोल करने वाली हैं. अंजली के साथ इस शो मे एक्टर मेहरजान माजदा भी एक वजनी लड़के के किरदार में दिखाई देगें.

Advertisement

एकता कपूर की फिल्म करने से बिपाशा बसु के पति का इनकार

एक्ट्रेस अंजलि‍ के अनुसार उन्होने अब तक एक सिपंल लाइफ को जिया हैं और अब शो की खातिर अपना और वजन बढ़ाना उन्हें सही नहीं लगा. अधिक वजन बढ़ाने से उनकी सेहत पर उलटा असर हो सकता है.  ढाई किलो प्रेम का प्रसारण 3 अप्रैल से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है.

कृतिका कामरा लेंगी एकता कपूर से टक्कर

Advertisement
Advertisement