scorecardresearch
 

KBC-10: पहली करोड़पति बिनीता की कहानी सुन अमिताभ भी हुए भावुक

शो में बिनीता ने अपनी कहानी बता कर सभी को भावुक कर दिया. अमिताभ बच्चन भी उनकी दास्ता से काफी भावुक हुए और उन्होंने बिनीता के जज्बे की सराहना की.

Advertisement
X
बिनीता जैन
बिनीता जैन

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 2018 को पहला करोड़पति मिल गया है. इस सीजन आसाम की बिनीता जैन ने ये कीर्तिमान रचा है. ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो मंगलवार को जैकपॉट सवाल का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपए जीत पाती हैं नहीं. बिनीता आसाम से हैं. उनकी पर्सनल लाइफ कम संघर्षपूर्ण नहीं रही है.

शो में बिनीता ने अपनी कहानी बता कर सभी को भावुक कर दिया. अमिताभ बच्चन भी उनकी दास्तां से काफी भावुक हुए और उन्होंने बिनीता के जज्बे की सराहना की. बिनीता ने बताया कि उनके हसबैंड साल 2003 में बिजनेस ट्रिप पर गए और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटे. बाद में पता चला कि उन्हें टेररिस्ट ने किडनैप कर लिया है.

उनके परिवार वालों ने ढूढ़ने की काफी कोशिश की मगर बिनीता के पति का कोई पता नहीं चला. उनके बच्चे उस समय काफी छोटे थे. लगभग डेढ़ साल तक इंतजार करने के बाद भी जब बिनीता को पति की कोई खोज-खबर नहीं मिली तो उन्होंने अपने बलबूते पर बच्चों की परवरिश शुरू कर दी और बच्चों को ट्यूशन देने लगीं.

Advertisement

आधिकारिक तौर पर बिनीता के पति को डेड घोषित कर दिया गया है. मगर बिनीता को इस बात की आशा है कि उनके पति अभी जिंदा हैं. शो की बात करें तो 1 करोड़ की रकम वे जीत चुकी हैं और अब 7 करोड़ के लिए 2 अक्टूबर को खेलेंगी. इस ऐतिहासिक मौके पर अमिताभ भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने आसामी गमछा पहना है.

देखें प्रोमो वीडियो-

Advertisement
Advertisement