scorecardresearch
 

मिलिंद गाबा संग सॉन्ग लॉन्च करेंगी अक्षरा सिंह, दिखेगा Bigg Boss OTT का सफर

बिग बॉस के घर में मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह के बीच खास दोस्ती देखने को मिली थी. दोनों की जर्नी शो में एक साथ ही खत्म हुई थी. शो से एलिमिनेट होने के बाद अक्षरा ने शो और करण जौहर को बायस्ड बताया था. मिलिंद गाबा ने भी अक्षरा की बातों पर सहमति जताई थी. वहीं, शो के बाद अक्षरा और मिलिंद जीशान खान के साथ पार्टी करते हुए भी दिखाई दिए थे. 

Advertisement
X
मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल
मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद गाबा संग सॉन्ग लॉन्च करेंगी अक्षरा सिंह
  • मिलिंद- अक्षरा अच्छे दोस्त हैं
  • दोनों शो से एक साथ आउट हुए थे

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद बिग बॉस ओटीटी खत्म हो गया है. कनेक्शन पर बेस्ड शो में कुछ कनेक्शन ऐसे बने हैं, जो हमेशा एक दूसरे का साथ निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसा ही एक कनेक्शन है पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का. शो में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी और शो के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. अब दोनों की बॉन्डिंग फैंस को एक सॉन्ग में देखने को मिलेगी. 

वर्क प्लान पर अक्षरा ने कही ये बात

फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह जल्द ही शो में बने अपने दोस्त मिलिंद गाबा के साथ अपना एक सॉन्ग लॉन्च करेंगी. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अक्षरा ने इस बारे में जानकारी दी. अपने वर्क प्लान पर बात करते हुए अक्षरा ने यह भी बताया- जल्द ही मैं देश के सिंगिंग सेंसेशन बी प्राक के साथ मिलकर एक गाना लॉन्च करने वाली हूं. 

Bigg Boss OTT: घर पहुंच कर अपने डॉगी संग राकेश ने शेयर की फोटो, भांजी भी आईं नजर 

Bigg Boss 15 में शामिल होने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने छोड़ा जी कॉमेडी शो? ऐसी है चर्चा 

मिलिंद गाबा संग सॉन्ग लॉन्च करेंगी अक्षरा
अक्षरा ने आगे कहा-  इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी के घर में मेरे कनेक्शन मिलिंद गाबा और मैं बिग बॉस हाउस के अंदर की अपनी जर्नी पर एक गाना रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं. 

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी से मिलिंद-अक्षरा साथ हुए थे आउट
बता दें कि बिग बॉस के घर में मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह के बीच खास दोस्ती देखने को मिली थी. दोनों की जर्नी शो में एक साथ ही खत्म हुई थी. शो से एलिमिनेट होने के बाद अक्षरा ने शो और करण जौहर को बायस्ड बताया था. मिलिंद गाबा ने भी अक्षरा की बातों पर सहमति जताई थी. वहीं, शो के बाद अक्षरा और मिलिंद जीशान खान के साथ पार्टी करते हुए भी दिखाई दिए थे. 

 

Advertisement
Advertisement