कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के आउटफिट पर कही ये बात
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सूट के डिजाइन के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ऐसा सूट उनके पास भी है, लेकिन अगले ही पल वो कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी शॉक्ड हो जाते हैं.
हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से कहते हैं- सर एक बात बोलनी थी ऐसा सूट (अमिताभ बच्चन का सूट) मेरे पास भी है सर. इसके बाद वो अमिताभ के सूट की पॉकेट के बारे में बात करते हुए कहते हैं- लेकिन ये नहीं है सर. यह बड़ा बेकार लगता है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. ये अक्सर शादी में पहना जाता है सर. कंटेस्टेंट की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन खूब हंसते हैं और कहते हैं- जब यह खेला खत्म होगा तो सूट हम आपको दे देंगे.
KBC 13: ओशीन पटवा ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
KBC 13: अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ पर बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई
1 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगे कंटेस्टेंट प्रांशु
बता दें कि प्रांशु शानदार खेलते हुए गेम में काफी आगे तक बढ़ जाएंगे. वो अपकमिंग एपिसोड में 1 एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देते हुए नजर आएंगे. अब प्रांशु 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा पाते हैं या नहीं, ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.