scorecardresearch
 

'हिम्मतवाला' के प्रचार से क्यों दूर हैं तमन्ना?

साजिद खान अपनी फिल्म 'हिम्मतवाला' का प्रचार अभिनेता अजय देवगन के साथ करते नजर आ रहे हैं लेकिन इसकी मुख्य नायिका तमन्ना इस प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहीं.

Advertisement
X
तमन्ना
तमन्ना

साजिद खान अपनी फिल्म 'हिम्मतवाला' का प्रचार अभिनेता अजय देवगन के साथ करते नजर आ रहे हैं लेकिन इसकी मुख्य नायिका तमन्ना इस प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहीं.

साजिद के मुताबिक यह किसी खास योजना के तहत किया जा रहा है. साजिद ने मंगलवार को टेलीविजन रियलिटी शो 'नच बलिए 5' के सेट पर कहा, 'तमन्ना दक्षिण की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और हमारा मानना है कि फिल्म के प्रदर्शन से पहले मीडिया से उनकी दूरी फिल्म के लिए अच्छी साबित होगी.'

फिल्म के मुख्य नायक अजय इस शो के दौरान फिल्म के प्रचार के लिए उपस्थित थे. साजिद इस शो के निर्णायकों में से एक हैं और वह के. राघवेंद्र राव द्वारा 1983 में निर्देशित की गई फिल्म 'हिम्मतवाला' के नए संस्करण का प्रचार कर रहे थे. इस फिल्म के जरिए जितेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी काफी सफल हुई थी.

उन्होंने कहा, 'जब कोई नया चेहरा पर्दे पर आता है तो इसका अनुभव भी अलग होता है.' 'हिम्मतवाला' 29 मार्च को प्रदर्शित हो रही है इसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक डिस्को गाने में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement