scorecardresearch
 

विद्या बालन को मिला डांस शो 'नच बलिए 7' में जज बनने का ऑफर

टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' की निर्माता एकता कपूर इस शो के जजों की तलाश में हैं. वह इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन को भी लेना चाहती हैं.

Advertisement
X
Vidya Balan
Vidya Balan

टीवी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' की निर्माता एकता कपूर इस शो के जजों की तलाश में हैं. वह इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन को भी लेना चाहती हैं.

एकता, विद्या को लेकर 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म बना चुकी हैं. वह इस डांस शो के आने वाले सीजन में कुछ नयापन लाने में जी जान से जुटी हुई हैं. मशहूर राइटर चेतन भगत भी 'नच बलिए 7' के जाजों में से एक हैं. कहा जा रहा है कि अब इसे शो के अगले जज को लेकर विद्या से भी संपर्क किया गया है. शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'विद्या से 'नच बलिए 7' की जज टीम में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन हमें अभी उनकी ओर से जवाब मिलना बाकी है.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement