scorecardresearch
 

एक्‍टर अली फजल शूटिंग से वक्‍त निकालकर विद्या बालन से मिले

बॉलीवुड एक्‍टर अली फजल ने केप टाउन में चल रही फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग के बीच अपने कुछ दोस्तों और एक्‍ट्रेस विद्या बालन से मिलने के लिए वक्त निकाला. अली हाल ही में  विद्या के साथ फिल्म 'बॉबी जासूस' में नजर आए थे.

Advertisement
X
Ali Fazal and  Vidya balan
Ali Fazal and Vidya balan

बॉलीवुड एक्‍टर अली फजल ने केपटाउन में चल रही फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग के बीच अपने कुछ दोस्तों और एक्‍ट्रेस विद्या बालन से मिलने के लिए वक्त निकाला. अली हाल ही में फजल विद्या के साथ फिल्म 'बॉबी जासूस' में नजर आए थे.

विद्या भी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं. हालांकि अली और विद्या दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उनके पास एक दूसरे से मिलने का समय नहीं है, लेकिन बावजूद इसके अली ने पहल करते हुए अपनी शूटिंग के बीच से वक्त निकाला और विद्या से मिलने गए.

अली ने कहा, 'यह बड़ी अजीब और फनी बात है कि विद्या और मैं एक ही शहर में शूटिंग कर रहे थे और मिल भी नहीं पा रहे थे. विद्या चूंकि मेरी करीबी दोस्तों में से एक हैं, इसलिए उनसे न मिलना ठीक नहीं होता. विद्या और अली फिल्म 'बॉबी जासूस' की शूटिंग के दौरान दोस्त बने थे.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement