scorecardresearch
 

तनिषा ने अरमान कोहली को दिया जन्‍मदिन पर खास तोहफा

बिग बॉस के घर के बाहर गौहर और कुशाल के साथ ही तनिषा और अरमान कोहली का प्‍यार भी परवान चढ़ रहा है. हाल ही में अरमान कोहली के जन्‍मदिन में तनिषा ने खास तोहफा दिया.

Advertisement
X
अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी
अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी

बिग बॉस के घर के बाहर गौहर और कुशाल के साथ ही तनिषा और अरमान कोहली का प्‍यार भी परवान चढ़ रहा है. पहले गोवा में नए साल का जश्‍न, फिर वैष्‍णो देवी की यात्रा और अब तनिषा की ओर से अरमान कोहली के जन्‍मदिन का खास तोहफा.

 दरअसल, तनिषा मुखर्जी अरमान के जन्‍मदिन को खास बनाना चाहती थी और उसके लिए उन्‍होंने सरप्राइज हॉलीडे प्‍लान किया. अरमान का जन्‍मदिन 23 मार्च को था. सूत्रों की माने तो तनिषा अचानक अरमान के घर पहुंची और उन्‍हें सामान पैक करने के लिए कहा. शुरू में अरमान ने सोचा कि वह मजाक कर रही हैं, लेकिन फिर तनिषा ने बताया कि उन्‍होंने दोनों के लिए दुबई की दो टिकट करवा ली है. अरमान का सरप्राइज सिर्फ यहीं खत्‍म नहीं हुआ, दुबई पहुंचते ही उन्‍हें लिमोसिन कार फैजल अली जरुनी के महल ले गई.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों को गोवा में नए साल का जश्‍न मनाते देखा गया था. तनिषा और अरमान भी बिग बॉस के घर में मिले थे और वहीं, दोनों एक दूसरे के करीब आए थे पर दोनों का रिश्‍ता तनिषा के घरवालों को पसंद नहीं है.

Advertisement
Advertisement