scorecardresearch
 

पंजाबी म्यूजिक वीडियो में सुपरहॉट सनी लियोन

आजकल सनी लियोन हर ओर छाई हुई हैं और अपनी यूएसपी को वे अच्छी तरह जानती हैं. इसलिए वे कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं.

Advertisement
X
पंजाबी एलबम में लाल साड़ी में जलवा बिखेरेंगी सनी लियोन
पंजाबी एलबम में लाल साड़ी में जलवा बिखेरेंगी सनी लियोन

आजकल सनी लियोन हर ओर छाई हुई हैं और अपनी यूएसपी को वे अच्छी तरह जानती हैं. इसलिए वे कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं. पहले वे साउथ की एक फिल्म में कैमियो में नजर आईं तो अब वे पंजाबी सिंगर गिरीक अमन के म्यूजिक वीडियो में कहर ढा रही हैं. वे देसी अंदाज में हॉट लग रही है. 'साड़ी वाली गर्ल' नाम के इस सॉन्ग का टीजर रिलीज हो गया है.

इसमें सनी लाल साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में जबरदस्त लग रही हैं. इस गाने में सनी गिरिक के साथ दुबई के रेगिस्तान में नजर आ रही हैं.

यह पहला मौका है जब वे पंजाबी म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी. खास यह कि हमेशा हॉट ड्रेसेज की वजह से दर्शकों को आहें भरने के लिए मजबूर करने वाली सनी साड़ी में सुपरहॉट लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement