scorecardresearch
 

रागिनी MMS 2: सनी लियोन सिखा रही हैं सिनेमा एटिकेट्स

लीजिए रागिनी एमएमएस-2 और सनी लियोन से जुड़ा नया फंडा आ गया है. अब सनी लियोन आपको सिखाएंगी कि सिनेमाघर में फिल्म देखते समय क्या करें.

Advertisement
X
रागिनी एमएमएस-2 का नया पोस्‍टर
रागिनी एमएमएस-2 का नया पोस्‍टर

लीजिए रागिनी एमएमएस-2 और सनी लियोन से जुड़ा नया फंडा आ गया है. अब सनी लियोन आपको सिखाएंगी कि सिनेमाघर में फिल्म देखते समय क्या करें. सनी का स्पेशल प्रोमो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने दर्शकों से अपील की ही है कि वे फिल्म देखते समय अपने मोबाइल फोन बंद रखें.

इस प्रोमो में सनी का अपील करने का अंदाज उनके मुताबिक ही है. इस प्रोमो को हंसी तो फंसी के दौरान आइनॉक्स में चलाया गया और अब बारी गुंडे की है. इस दौरान भी इस प्रोमो को दिखाया जाएगा. प्रोमो में सनी साफ तौर पर अपील कर रही हैं कि दर्शक उनकी हॉरेक्स फिल्म को 21 मार्च को जरूर देखें. वैसे भी रागिनी एमएमएस-2 का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है, और सनी लियोन बदस्तूर कहर बरपा रही है.

Advertisement
Advertisement