scorecardresearch
 

उम्र 18 है तो ही देख पाएंगे यू ट्यूब पर रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर

यदि आप हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्‍म रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर यू ट्यूब पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे कुछ जानकारी मांगी जा सकती है. अब आपको यह कन्‍फर्म करना होगा कि आपकी उम्र 18 वर्ष की है या नहीं.

Advertisement
X

यदि आप हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्‍म रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर यू ट्यूब पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे कुछ जानकारी मांगी जा सकती है. अब आपको यह कन्‍फर्म करना होगा कि आपकी उम्र 18 वर्ष की है या नहीं.

यदि आप 18 के हैं तो ही आप ट्रेलर देख पाएंगे. साइन इन टू कन्‍फर्म योर ऐज बटन पर क्लिक करते ही यूजर का आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए यह जी मेल पर चला जाता है.

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यू ट्यूब में ऐसा होने से बालाजी मोशन पिक्‍चर्स के प्रोड्यूसर्स परेशान हैं. मालूम हो कि लियोन की फिल्‍म लव, सेक्‍स और धोखा और रागिनी एमएमएस को ऐसे अवरोध का सामना नहीं करना पड़ा था.

रविवार को ट्रेलर के साथ ऐज प्रूफ के निर्देश अटैच कर दिए गए. सूत्रों के मुताबिक यह सब कुछ जो हो रहा है, उससे बालाजी खुश नहीं हैं. बालाजी के सीईओ तनुज गर्ग ने इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement