एकता कपूर जो न करें, वह कम है. ऐसा बॉलीवुड में पहली बार होगा कि किसी फिल्म का ट्रेलर एडल्ट साइट्स पर डलेगा. हम बात कर रहे हैं 'रागिनी एमएमएस-2' की.
फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है और अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स की तैयारी इसे एडल्ट साइट्स पर लॉन्च करने की है. जैसा सभी को मालूम है कि सनी लियोन इंटरनेशनल और फेमस पोर्न स्टार हैं, ऐसे में उनके फैन्स विभिन्न जगहों पर हैं, इसी को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है.
इससे उत्साहित सनी कहती हैं, 'रागिनी एमएमएस-2 के प्रोमो से ज्यादा डरावना और सेक्सी कुछ और नहीं हो सकता है. यह कुछ ऐसी चीज है, जिसे मेरे फैन्स और चाहने वालों ने पहले कभी नहीं देखा है. मैं चाहती हूं कि वे इसे मिस न करें.'
बालाजी फिल्म्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, 'सनी की एडल्ट साइट्स पर जबरदस्त व्यूअरशिप है. इसीलिए हम फिल्म के ट्रेलर को उन वेबसाइट्स पर भी लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है और यह 21 मार्च को रिलीज हो रही है.'